शेखपुरा : जिले के अरियरी थाना अंतर्गत हुसैनाबाद गांव में मंगलवार की देर रात को पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने खुद को आग लिया. इस दौरान बचाने गई पत्नी और पुत्र भी झुलस गए. जिसे ग्रामीणों की सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खुद को लगा लिया आग
दरअसल, युवक धर्मेंद्र यादव एवं उसकी पत्नी फूलो देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान मंगलवार की देर रात दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गयी. जिसके बाद गुस्से में आकर युवक ने किरोसिन तेल छिड़कर खुद को आग लगा लिया.
नालंदा के पावापुरी रेफर
आग लगते देख बचाने गई पत्नी और पुत्र भी बुरी तरह झुलस गए. सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों की हालत गंभीर रहने पर उसे नालंदा के पावापुरी रेफर किया गया है.