ETV Bharat / state

प्यार में पागल पति ने रचाई दूसरी शादी, ननद ने उठाई भौजाई के हक की आवाज - extra marital affair

बिहार के शेखपुरा जिले में एक युवक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली. युवक की बहन ने भाई की पहली पत्नी के हक की आवाज उठाई. उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Marriage
शादी
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 8:41 AM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) जिले में एक शादीशुदा युवक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती से शादी कर दी. उस लड़की के साथ युवक का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. पहली पत्नी डर के मारे युवक के खिलाफ बोल नहीं पाई तो ननद ने उसका साथ दिया.

यह भी पढ़ें- पति देर से घर आया तो पत्नी ने बेलन से पीटकर किया लहूलुहान, बदले में देवर ने तोड़ी भाभी की नाक

घटना करण्डे थाना (Karande police station) क्षेत्र के सियानी गांव की है. लालू नोनिया ने गांव की एक युवती के साथ मंदिर में शादी रचा ली, जबकि वह पहले से शादीशुदा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लालू नोनिया का उस युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के बीच अक्सर मिलना जुलना होता था. दोनों के प्रेम संबंध की चर्चा गांव में पहले भी होती रहती थी. हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा लेगा.

पति द्वारा दूसरी शादी करने की खबर मिलने के बाद से पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह डर के मारे पति के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाई. ऐसे में लालू नोनिया की बहन ने विवाहिता का साथ दिया. उसने अपने भाई के खिलाफ करण्डे थाना में शिकायत की. आवेदन मिलने पर करण्डे थाना की पुलिस आई और युवक को हिरासत में ले गई. कुछ घंटे थाना में रखने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

वहीं, लालू नोनिया की बहन ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पैसे लेकर मेरे भाई को छोड़ दिया. उसने जिले के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा है कि मैं एसपी के मिलकर भी अपनी भाभी को न्याय दिलाने की गुहार लगाऊंगी.

यह भी पढ़ें- OMG! चलती ट्रेन से बेटा हाथ से छूटा तो बचाने में मां भी पटरी पर गिरी, गुजर गई पूरी ट्रेन, देखें वीडियो

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) जिले में एक शादीशुदा युवक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती से शादी कर दी. उस लड़की के साथ युवक का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. पहली पत्नी डर के मारे युवक के खिलाफ बोल नहीं पाई तो ननद ने उसका साथ दिया.

यह भी पढ़ें- पति देर से घर आया तो पत्नी ने बेलन से पीटकर किया लहूलुहान, बदले में देवर ने तोड़ी भाभी की नाक

घटना करण्डे थाना (Karande police station) क्षेत्र के सियानी गांव की है. लालू नोनिया ने गांव की एक युवती के साथ मंदिर में शादी रचा ली, जबकि वह पहले से शादीशुदा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लालू नोनिया का उस युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के बीच अक्सर मिलना जुलना होता था. दोनों के प्रेम संबंध की चर्चा गांव में पहले भी होती रहती थी. हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा लेगा.

पति द्वारा दूसरी शादी करने की खबर मिलने के बाद से पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह डर के मारे पति के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाई. ऐसे में लालू नोनिया की बहन ने विवाहिता का साथ दिया. उसने अपने भाई के खिलाफ करण्डे थाना में शिकायत की. आवेदन मिलने पर करण्डे थाना की पुलिस आई और युवक को हिरासत में ले गई. कुछ घंटे थाना में रखने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

वहीं, लालू नोनिया की बहन ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पैसे लेकर मेरे भाई को छोड़ दिया. उसने जिले के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा है कि मैं एसपी के मिलकर भी अपनी भाभी को न्याय दिलाने की गुहार लगाऊंगी.

यह भी पढ़ें- OMG! चलती ट्रेन से बेटा हाथ से छूटा तो बचाने में मां भी पटरी पर गिरी, गुजर गई पूरी ट्रेन, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.