शेखपुरा: जिले में तेज आंधी-बारिश के साथ वज्रपात हुई. इससे घाटकुसुंभा प्रखंड में खेत में एक महिला की मौत हो गयी है. मृतका की पहचान अकरपुर निवासी गोवर्धन महतो की 60 वर्षीय पत्नी धौली देवी के रूप में हुई है. घटना के समय मृतका गांव की अन्य महिलाओं के साथ खेत से लहसुन उखाड़ने गयी थी.
परिजनों ने मुआवजे की मांग की
महिला अपने पीछे पीछे चार पुत्र और छह पुत्रियां छोड़ गयी है. घटना के बाद अकबपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
पढ़ें: औरंगाबाद-पुणे राजमार्ग पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, देखें वीडियो
मिलेगा उचित मुआवजा
सीओ निखत परवीन ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों से आधार कार्ड और बैंक से संबंधित जानकारी मांगी गई है. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा.