ETV Bharat / state

शेखपुरा में सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में 2 युवक की मौत

शेखपुरा में सड़क हादसा (Road Accident in Sheikhpura) हुआ है. शहर के दल्लू चौक से हुसैनाबाद गांव जाने वाली सड़क पर दो बाइक की आपस में भिड़ंत होने से सवार दो युवक की मौत हो गई. मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

शेखपुरा में सड़क हादसा
शेखपुरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 3:10 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में दो बाइक की टक्कर में 2 युवक की मौत (Two Youths Died in Collision Between Two Bikes) हो गई. हादसे में तीन युवक घायल हुए हैं. जिनमें से एक को गंभीर हालत में पावापुरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार की शाम की है.

ये भी पढ़ें: बाइक चलाते समय सेल्फी की सनक ने ली जान, सड़क हादसे में 3 की मौत

दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर: थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि खांड पर मोहल्ले निवासी महेंद्र महतो उर्फ माहो का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश राणा अपने दोस्त सूरज कुमार के साथ हुसैनाबाद सड़क स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भराने जा रहा था. तभी अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद निवासी स्वर्गीय ईश्वर यादव का सबसे छोटा बेटा 18 वर्षीय पिंटू कुमार अपने 2 दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर शेखपुरा मुख्यालय अन्य दोस्तों के यहां गुलाल खेलने आ रहा था. इसी क्रम में दोनों की तेज रफ्तार बाइक में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतना जबर्दस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी बाइक सवार सड़क पर जहां-तहां गिर गए.

मौके पर ही दो लोगों की मौत: थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में नीतीश राणा और पिंटू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग सड़क पर तड़प रहे थे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां सोनू कुमार की स्थिति नाज़ुक स्थिति को देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही जेडीयू नेता जितेंद्र नाथ अपने समर्थकों के सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: हुसैनाबाद के स्थानीय लोगों ने बताया कि हुसैनाबाद गांव निवासी स्वर्गीय ईश्वर यादव का बेटा पिंटू पढ़ने में बहुत ही होनहार था. इंटर की परीक्षा में उसे 400 अंक आए थे. उसके अन्य भाई मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में दो बाइक की टक्कर में 2 युवक की मौत (Two Youths Died in Collision Between Two Bikes) हो गई. हादसे में तीन युवक घायल हुए हैं. जिनमें से एक को गंभीर हालत में पावापुरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार की शाम की है.

ये भी पढ़ें: बाइक चलाते समय सेल्फी की सनक ने ली जान, सड़क हादसे में 3 की मौत

दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर: थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि खांड पर मोहल्ले निवासी महेंद्र महतो उर्फ माहो का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश राणा अपने दोस्त सूरज कुमार के साथ हुसैनाबाद सड़क स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भराने जा रहा था. तभी अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद निवासी स्वर्गीय ईश्वर यादव का सबसे छोटा बेटा 18 वर्षीय पिंटू कुमार अपने 2 दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर शेखपुरा मुख्यालय अन्य दोस्तों के यहां गुलाल खेलने आ रहा था. इसी क्रम में दोनों की तेज रफ्तार बाइक में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतना जबर्दस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी बाइक सवार सड़क पर जहां-तहां गिर गए.

मौके पर ही दो लोगों की मौत: थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में नीतीश राणा और पिंटू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग सड़क पर तड़प रहे थे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां सोनू कुमार की स्थिति नाज़ुक स्थिति को देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही जेडीयू नेता जितेंद्र नाथ अपने समर्थकों के सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: हुसैनाबाद के स्थानीय लोगों ने बताया कि हुसैनाबाद गांव निवासी स्वर्गीय ईश्वर यादव का बेटा पिंटू पढ़ने में बहुत ही होनहार था. इंटर की परीक्षा में उसे 400 अंक आए थे. उसके अन्य भाई मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.