शेखपुरा: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के घाटकुसुम्भा-पुरैना पथ स्थित पगधोईया पुल के नीचे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को निकलवाया. वहीं अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.
गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया
ग्रामीणों की सूचना पर कोरमा थाना के एसएसआई विभाष कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने गोताखोरों की मदद से झोले में बंद शव को निकलवाया. झोले में लगभग 3 वर्षीय बच्ची का सड़ा-गला शव पत्थर से बंधा हुआ बरामद हुआ. शव चार-पांच दिन से पानी में रहने से गल चुका था. जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है.
चरवाहों ने देखा शव
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाटकुसुम्भा चौक से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर पुल के नीचे शव मिलने की खबर गांव के चरवाहों ने दी. भैस चराने के क्रम में पुल के पास जाने पर इन्हें झोलें में तैराता हुआ बदबुदार सा कुछ दिखा. नजदीक जाकर उन्होंने देखा तो एक झोले में शव तैरता नजर आया. जिसका सिर बाहर निकला हुआ था. चरवाहों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना की सूचना तत्काल कोरमा थाने को दी गयी.
शव की नहीं हो पाई पहचान
मौके पर पहुंचे एएसआई विभाष कुमार ने ग्रामीणों को शव दिखाकर शिनाख्त करने को कहा, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.