शेखपुरा: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गई एक छात्रा को शराब पिलाकर शिक्षक ने अपने सहयोगियों के साथ बेहोशी की अवस्था में अस्मत लूटने का प्रयास किया. गांव के लोगों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. शिक्षक के सहयोगी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें- 'भ्रष्टाचारियों की रिश्वत लेते तस्वीरें लाओ, 1 हजार से लेकर 1 लाख तक इनाम पाओ'
रविवार सुबह एक छात्रा अपने घर से ट्यूशन के लिए शिक्षक के यहां गई थी. पढ़ाई का समय पूरा होने के बाद शिक्षक ने सभी बच्चों को छुट्टी दे दी और छात्रा को कुछ स्पेशल टास्क देने के बहाने रोक लिया. इस दौरान आरोपी शिक्षक रजनीश रंजन ने अपने सहयोगी आशीष रंजन और सोनू कुमार के साथ मिलकर जबरदस्ती छात्रा को शराब पिला दिया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
गांव वालों ने खदेड़कर पकड़ा
छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसको ढूढ़ते हुए ट्यूशन सेंटर पहुंच गए. छात्रा के परिजनों को देखते ही सभी आरोपी भाग निकले. मौके से छात्रा को बेहोशी की अवस्था में बरामद किया गया, जिसके बाद परिजनों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर गांव के लोग जुट गए.
ग्रामीणों ने खदेड़कर आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी शिक्षक को कोरमा पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.
"छात्रा ट्यूशन पढ़ने आरोपी के पास जाती थी. ट्यूशन टीचर द्वारा नशीला पेय पिलाकर बेहोश करके उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जा रहा था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. एक आरोपी रजनीश रंजन को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है."- विकाश कुमार, कोरमा थानाध्यक्ष