शेखपुरा: आप शायद अजय देवगन की फिल्म 'गंगाजल' देखे होंगे. उनका एसपी वाला किरदार भी याद होगा. उसी फिल्म में एक सीन है, जहां मंगनी राम (दारोगा) एसपी से उलझ पड़ता है. उसे यह मालूम नहीं रहता है कि सामने वाला शख्स उसका सीनियर है. कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के शेखपुरा जिले में.
पढ़ें- लखीसराय में हलसी थाना के SI पर हमला, मारपीट मामले की जांच करने पहुंचे थे गिद्दा गांव
रील लाइफ की कहानी रीयल में तब्दील हो गयी. यहां पर भी जिले के एसपी ने कुछ ऐसा ही किया है. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने एएसआई रणवीर सिंह पर कार्रवाई की है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रणवीर सिंह अवैध वसूली (ASI Taking Bribe In Sheikhpura) के धंधे में लिप्त है. फिर क्या था खुद मैदान में उसतरे और रंगे हाथ रणवीर सिंह को पकड़कर सस्पेंड (ASI Ranveer Singh Suspended in Shiekhpura) कर दिया.
रिश्वत लेते एएसआई रणवीर सिंह धराए: पहाड़ से पत्थरों की लोडिंग कर निकलने वाले ट्रक एवं ट्रैक्टरों से अवैध वसूली (Illegal recovery from vehicles in Sheikhpura) करते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसआई रणवीर सिंह को रंगे हाथ पकड़ा है. जिसके बाद एसआई को लाइन हाजिर कर दिया. जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय के.शर्मा ने बताया कि कसार ओपी के एसआई रणवीर सिंह के द्वारा अवैध वसूली करने की सूचना मिली थी. जिसके पश्चात वह खुद सिविल ड्रेस में कसार ओपी क्षेत्र के वृन्दावन पहाड़ पर पहुंच गए. जहां देखा कि एसआई रणवीर सिंह के द्वारा पहाड़ से निकलने वाले ट्रक व ट्रैक्टर से अवैध वसूली कर रहे हैं. जिसके बाद उसे रंगे हाथ पकड़कर लाइन हाजिर कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- घूसखोर ASI चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
SP ने ASI को किया सस्पेंड: बताया जा रहा है कि यह एएसआई रास्ते से गुजरने वाली हर गाड़ी से नजराना लेता था. यहां तक कि बाइक और स्कूटर वालों को भी बिना 50-100 रुपए दिए आगे नहीं जाने देता था. बताया जा रहा है कि रुपये वसूलने में मशगूल रणवीर सिंह ने एसपी को भी हाथ देकर रोक दिया. बाइक पर बैठे एसपी को रोकने के बाद एएसआई उनके नजदीक पहुंचा तो बड़े अफसर को पहचानते ही उसके होश उड़ गए. हालांकि तब तक एसपी उसकी सारी करतूत को अपनी आंखों से देख चुके थे. एसपी ने मौके पर ही सहायक अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया.
पहले भी नप चुके हैं कई पुलिसकर्मी: बता दें कि एसपी लगातार इलाके में घूसखोर पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसते रहे हैं. इससे पहले भी 18 जनवरी 2021 को 8 रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर उन्होंने कार्रवाई की थी. दरअसल देर रात पुलिस अधीक्षक प्राइवेट वाहन से सादे ड्रेस में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर निकले थे. लेकिन वहां का नजारा देख उनके होश ही उड़ गए. पुलिस वालों नें उनकी गाड़ी रोककर पैसों की मांग कर दी. अपने एसपी को गाड़ी में देख पुलिस वाले हक्के-बक्के रह गए. घूसलेते पुलिसवालों को देख एसपी ने एएसआई सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. कुछ देर बाद एसपी आगे बढ़े एक और एएसआई भी अवैध वसूली करते पकड़े गए जिस पर एसपी ने उनको भी तत्काल निलंबित करते हुए फटकार लगायी. एसपी ने कार्रवाई करते हुए तत्काल 2 एएसआई सहित 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
पढ़ें- बिहार पुलिस की घूसखोरी का हाल, जिले के कप्तान से ही मांग लिया माल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP