शेखपुरा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है. वहीं, जिले में अब तक 14 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर चले गए हैं.
डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार को 7 पॉजिटिव मरीज मिले है. इसमें अरियरी प्रखंड के चाँदी गांव से 1, घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर से 1, शेखपुरा प्रखंड स्थित पुरनकामा गांव से 2 और चेवाड़ा प्रखंड के कमलगढ़ गांव के 3 मरीज हैं. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने सभी संक्रमित मरीजों को शहर के जखराज स्थान स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया है.
तीन कोरोना नेगेटिव को भेजा गया घर
डीपीआरओ ने बताया कि शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर में तीन व्यक्तियों का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सम्मानपूर्वक वाहन के माध्यम से घर भेजा गया है. वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए सभी दवाएं उपलब्ध है. वहीं रोजाना मेडिकल टीम के डॉक्टर क्वॉरेंटाइन केंद्र में व्यक्तियों का जांच कर रहे हैं. आवश्यकता के अनुरुप परामर्श और दवाएं भी दी जा रही है. मेडिकल टीम ने अब तक 13,297 व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप किया है.