ETV Bharat / state

Shiekhpura: आशीर्वाद गोल्ड लोन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट की नाकाम कोशिश, अलार्म बजने से भाग खड़े हुए लुटेरे - sheikhpura news

शेखपुरा में लूट की कोशिश (Robbery Attempt in Sheikhpura) की गई. आशीर्वाद गोल्ड लोन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक की सूझबूझ के चलते बैंक लूटने से बच गया और चारों हथियारबंद लुटेरे अलार्म बजने से भाग खड़े हुए. पढ़ें पूरी खबर..

शेखपुरा में लूट की नाकाम कोशिश
शेखपुरा में लूट की नाकाम कोशिश
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:22 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बरबीघा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी और लूटपाट की घटनाओं के साथ-साथ बैंक से रुपया निकासी कर बाहर निकलने वाले लोगों को शिकार बनाया जाता था. लेकिन, किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से अब अपराधी बैंक को ही लूटने के प्रयास में जुट गए हैं. बरबीघा के हटिया मोड़ से महज कुछ ही दूरी पर आशीर्वाद गोल्ड लोन माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Ashirwad Gold Loan Micro Finance Company) में लूट की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें- छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

सूझबूझ से लूट की वारदात विफल: शाखा प्रबंधक की सूझबूझ के चलते बैंक लूटने से बच गया और बरबीघा में बैंक लूट की एक बड़ी योजना विफल (Robbery failed in Sheikhpura) हो गई. लेकिन, अपराध कर्मियों ने शाखा प्रबंधक और कर्मियों को दी गई धमकी से लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि लूट की घटना को अंजाम देने उद्देश्य से आए हुए अपराध कर्मियों को खाली हाथ बैरंग वापस लौटना पड़ा, जिसके बाद हथियारों को लहराते हुए कर्मियों को धमकी देकर ये लोग अलार्म बजते ही भाग खड़े हुए थे. इस घटना के बाद बरबीघा थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे में आए हुए फुटेज को देखने के बाद ज्यादा कुछ नहीं कर पाई, जिससे यहां काम करने वाले कर्मी अंदर से भयभीत हैं.

अलार्म बजते ही भाग खडे़ हुए लुटेरे: पूरी घटना की जानकारी देते हुए इस कंपनी के शाखा प्रबंधक पप्पू कुमार ने बताया कि सोमवार को बैंक समय में कुछ युवक बैंक के समीप गेट के पास पहुंचे, जिसमें 3 युवक मास्क पहने हुए थे और वो अंदर प्रवेश कर गए, जबकि एक युवक बाहर मुख्य गेट पर खड़ा था. अंदर घुसे युवकों ने कर्मियों से गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मांगी, जिसके बाद हमने इन लोगों से बातचीत शुरू ही की थी कि तभी एक कर्मी बाहर जाने लगा था. जिसके बाद बातचीत करने आए युवकों में से एक युवक ने बाहर जाने वाले कर्मी को अंदर बुलाने को कहा. जिससे हमें कुछ शंका होने लगी. इधर, पूछताछ के दौरान ये युवक बातचीत पर ध्यान देने की बजाय इधर-उधर देख रहे थे. जिससे शंका और बढ़ गई, जिसके बाद मैंने लॉकर के अंदर वाले रूम में अलार्म को ऑन कर दिया.

CCTV में कैद पूरी घटना:अलार्म बजते ही चारों युवकों ने अपने-अपने हाथों में पिस्टल निकाल लिया और एक कर्मचारी के साथ घुसने का प्रयास करने लगा. साथ ही दूसरे गेट का लॉक तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन लगातार अलार्म बजने के कारण ये लोग हथियारों का भय दिखाते हुए, गाली गलौज करते हुए बाहर निकल गए और दो बाइकों पर सवार होकर सभी चारों अपराधी भाग खड़े हुए, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. घटना के बाद बरबीघा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने के कारण कर्मी दहशत में हैं. इधर, थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराध कर्मियों की पहचान की जा रही है. पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी.

लोगों में दहशत का माहौल: बरबीघा में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक इत्यादि को छोड़कर कई अन्य बैंकों में सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं है. जिससे बैंक के साथ-साथ यहां काम करने वाले कर्मियों और ग्राहकों पर भी हमेशा खतरा मंडराता रहता है. इधर एसबीआई, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी बैंक की शाखा से रुपया निकालते ही अनेकों बार अपराधी उनका पीछा करते हुए किसी ना किसी स्थान से किसी तरह से रुपए उड़ा लेते थे. इस तरह की घटनाएं यहां लगातार हो रही थी, लेकिन एक भी घटना का उद्भेदन नहीं होने के बाद अपराध कर्मियों का मनोबल बढ़ता गया. दो दिनों से बैंकों में हड़ताल होने की वजह से लुटेरे अब आशीर्वाद गोल्ड लोन माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा को ही लुटने का असफल प्रयास कर चुके हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में भी दहशत का माहौल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बरबीघा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी और लूटपाट की घटनाओं के साथ-साथ बैंक से रुपया निकासी कर बाहर निकलने वाले लोगों को शिकार बनाया जाता था. लेकिन, किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से अब अपराधी बैंक को ही लूटने के प्रयास में जुट गए हैं. बरबीघा के हटिया मोड़ से महज कुछ ही दूरी पर आशीर्वाद गोल्ड लोन माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Ashirwad Gold Loan Micro Finance Company) में लूट की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें- छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

सूझबूझ से लूट की वारदात विफल: शाखा प्रबंधक की सूझबूझ के चलते बैंक लूटने से बच गया और बरबीघा में बैंक लूट की एक बड़ी योजना विफल (Robbery failed in Sheikhpura) हो गई. लेकिन, अपराध कर्मियों ने शाखा प्रबंधक और कर्मियों को दी गई धमकी से लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि लूट की घटना को अंजाम देने उद्देश्य से आए हुए अपराध कर्मियों को खाली हाथ बैरंग वापस लौटना पड़ा, जिसके बाद हथियारों को लहराते हुए कर्मियों को धमकी देकर ये लोग अलार्म बजते ही भाग खड़े हुए थे. इस घटना के बाद बरबीघा थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे में आए हुए फुटेज को देखने के बाद ज्यादा कुछ नहीं कर पाई, जिससे यहां काम करने वाले कर्मी अंदर से भयभीत हैं.

अलार्म बजते ही भाग खडे़ हुए लुटेरे: पूरी घटना की जानकारी देते हुए इस कंपनी के शाखा प्रबंधक पप्पू कुमार ने बताया कि सोमवार को बैंक समय में कुछ युवक बैंक के समीप गेट के पास पहुंचे, जिसमें 3 युवक मास्क पहने हुए थे और वो अंदर प्रवेश कर गए, जबकि एक युवक बाहर मुख्य गेट पर खड़ा था. अंदर घुसे युवकों ने कर्मियों से गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मांगी, जिसके बाद हमने इन लोगों से बातचीत शुरू ही की थी कि तभी एक कर्मी बाहर जाने लगा था. जिसके बाद बातचीत करने आए युवकों में से एक युवक ने बाहर जाने वाले कर्मी को अंदर बुलाने को कहा. जिससे हमें कुछ शंका होने लगी. इधर, पूछताछ के दौरान ये युवक बातचीत पर ध्यान देने की बजाय इधर-उधर देख रहे थे. जिससे शंका और बढ़ गई, जिसके बाद मैंने लॉकर के अंदर वाले रूम में अलार्म को ऑन कर दिया.

CCTV में कैद पूरी घटना:अलार्म बजते ही चारों युवकों ने अपने-अपने हाथों में पिस्टल निकाल लिया और एक कर्मचारी के साथ घुसने का प्रयास करने लगा. साथ ही दूसरे गेट का लॉक तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन लगातार अलार्म बजने के कारण ये लोग हथियारों का भय दिखाते हुए, गाली गलौज करते हुए बाहर निकल गए और दो बाइकों पर सवार होकर सभी चारों अपराधी भाग खड़े हुए, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. घटना के बाद बरबीघा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने के कारण कर्मी दहशत में हैं. इधर, थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराध कर्मियों की पहचान की जा रही है. पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी.

लोगों में दहशत का माहौल: बरबीघा में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक इत्यादि को छोड़कर कई अन्य बैंकों में सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं है. जिससे बैंक के साथ-साथ यहां काम करने वाले कर्मियों और ग्राहकों पर भी हमेशा खतरा मंडराता रहता है. इधर एसबीआई, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी बैंक की शाखा से रुपया निकालते ही अनेकों बार अपराधी उनका पीछा करते हुए किसी ना किसी स्थान से किसी तरह से रुपए उड़ा लेते थे. इस तरह की घटनाएं यहां लगातार हो रही थी, लेकिन एक भी घटना का उद्भेदन नहीं होने के बाद अपराध कर्मियों का मनोबल बढ़ता गया. दो दिनों से बैंकों में हड़ताल होने की वजह से लुटेरे अब आशीर्वाद गोल्ड लोन माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा को ही लुटने का असफल प्रयास कर चुके हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में भी दहशत का माहौल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.