ETV Bharat / state

शेखपुरा: मतदान केन्द्रों पर वाेटरों का तापमान, ऑक्सीजन और पल्स रेट की होगी जांच - sheikhpura hindi news

बिहार विधानसभा चुनाव में कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए सभी बूथों पर आशा कार्यकर्ता की तैनाती का निर्णय लिया गया है.

etv bharat
मतदान केन्द्रों पर वाेटरों का तापमान, ऑक्सीजन और पल्स रेट की होगी जांच.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:27 PM IST

शेखपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को भय मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दिया गया है. वहीं कोरोना काल में चुनाव को सम्पन्न कराना इस बार स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. कोरोना संक्रमण को लेकर मतदाता और मतदान कर्मियों दोनों की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की ज़िम्मेदारी होगी.

सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने बताया कि इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठकर पूरी रूपरेखा तैयार की जायेगी. भीड़ नियंत्रण सहित आने वाली सभी संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए माइक्रोप्लान बनाया जायेगा. फिलहाल सभी बूथों पर आशा कार्यकर्ता की तैनाती का निर्णय लिया गया है.

चुनाव की तर्ज पर होनी है तैयारी
यह मतदान करने आये मतदाताओं का बॉडी टेमपेरेचर, ऑक्सीजन की मात्रा और पल्स रेट आदि की जांच करेंगी. इसके साथ ही कर्मियों की भी जांच की जायेगी. साथ ही संक्रमण से सुरक्षा के जरूरी संसाधनों का आकलन कर भी उनकी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि सारी तैयारी चुनाव की तर्ज पर होनी है. साथ ही मतदान केंद्रों पर बरती जाने वाली सावधानी को लेकर भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा ताकि वह स्वयं भी अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहें.

स्वास्थ्य कर्मी की भी हो सकती है तैनाती
डॉ.वीर कुंवर सिंह ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है. वहीं विभाग के द्वारा अंतिम निर्देश पत्र नहीं आने के कारण बैठक नहीं किया गया है. अंतिम निर्देश पत्र आने के उपरांत माइक्रो प्लान के आधार पर बैठक का आयोजन कर सभी स्वास्थ्य कर्मी को अवश्य निर्देश दिया जाएगा.

शेखपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को भय मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दिया गया है. वहीं कोरोना काल में चुनाव को सम्पन्न कराना इस बार स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. कोरोना संक्रमण को लेकर मतदाता और मतदान कर्मियों दोनों की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की ज़िम्मेदारी होगी.

सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने बताया कि इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठकर पूरी रूपरेखा तैयार की जायेगी. भीड़ नियंत्रण सहित आने वाली सभी संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए माइक्रोप्लान बनाया जायेगा. फिलहाल सभी बूथों पर आशा कार्यकर्ता की तैनाती का निर्णय लिया गया है.

चुनाव की तर्ज पर होनी है तैयारी
यह मतदान करने आये मतदाताओं का बॉडी टेमपेरेचर, ऑक्सीजन की मात्रा और पल्स रेट आदि की जांच करेंगी. इसके साथ ही कर्मियों की भी जांच की जायेगी. साथ ही संक्रमण से सुरक्षा के जरूरी संसाधनों का आकलन कर भी उनकी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि सारी तैयारी चुनाव की तर्ज पर होनी है. साथ ही मतदान केंद्रों पर बरती जाने वाली सावधानी को लेकर भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा ताकि वह स्वयं भी अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहें.

स्वास्थ्य कर्मी की भी हो सकती है तैनाती
डॉ.वीर कुंवर सिंह ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है. वहीं विभाग के द्वारा अंतिम निर्देश पत्र नहीं आने के कारण बैठक नहीं किया गया है. अंतिम निर्देश पत्र आने के उपरांत माइक्रो प्लान के आधार पर बैठक का आयोजन कर सभी स्वास्थ्य कर्मी को अवश्य निर्देश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.