ETV Bharat / state

शेखपुरा: RTPS काउंटर पर उमड़ी भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा गहराया - Bihar Corona News

प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के आवेदन जमा करने को लेकर लगातार भीड़ लग रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही है.

Sheikhpura
जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:54 PM IST

शेखपुरा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे भारत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा भी जिले भर में रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन, प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय का आवेदन जमा करने को लेकर लगातार भीड़ लग रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ने लगी है.

बिना मास्क के कार्यालयों में पहुंच रहे लोग
बता दें कि लोग बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं. वहीं, कार्यलय में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर सुरक्षा गार्ड को भी तैनात नहीं किया गया है. सुरक्षा गार्ड नहीं रहने के कारण लोग आवेदन जमा करने को लेकर धक्का-मुक्की करते दिख रहे है. वहीं, कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने के लिए जाति, आय और आवसीय प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, लेकिन सुविधा नहीं रहने के कारण खासकर उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बरबीघा के आरटीपीएस काउंटर पर भी उमड़ी लोगों की भीड़
वहीं, बरबीघा प्रखंड में एक महीने के बाद खुले आरटीपीएस काउंटर और आधार पंजीकरण केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बीडीओ कमला कुमारी तथा कार्यालय के कई अन्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कार्यालय लगभग बंद पड़ गया था, जिसे अब पुनः महीने भर बाद खोला गया है. वहीं, आधार पंजीकरण और आरटीपीएस काउंटर पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी जमकर उल्लंघन हो रहा है, हालांकि वहां पर तैनात गार्ड लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की सलाह दे रहा है.

कोरोना को लेकर लापरवाह हुए लोग
वहीं, बरबीघा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कई लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं था और लोग महामारी के प्रति काफी लापरवाह भी दिख रहे हैं. जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा दाखिल खारिज कराने वाले लोगों की काफी भीड़ यहां दिख रही है. सरकारी कार्यालयों में लोगों की लापरवाही कहीं फिर से कोरोना विस्फोट का कारण न बन जाए.

शेखपुरा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे भारत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा भी जिले भर में रोको-टोको अभियान के तहत बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन, प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय का आवेदन जमा करने को लेकर लगातार भीड़ लग रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ने लगी है.

बिना मास्क के कार्यालयों में पहुंच रहे लोग
बता दें कि लोग बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं. वहीं, कार्यलय में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर सुरक्षा गार्ड को भी तैनात नहीं किया गया है. सुरक्षा गार्ड नहीं रहने के कारण लोग आवेदन जमा करने को लेकर धक्का-मुक्की करते दिख रहे है. वहीं, कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने के लिए जाति, आय और आवसीय प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, लेकिन सुविधा नहीं रहने के कारण खासकर उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बरबीघा के आरटीपीएस काउंटर पर भी उमड़ी लोगों की भीड़
वहीं, बरबीघा प्रखंड में एक महीने के बाद खुले आरटीपीएस काउंटर और आधार पंजीकरण केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बीडीओ कमला कुमारी तथा कार्यालय के कई अन्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कार्यालय लगभग बंद पड़ गया था, जिसे अब पुनः महीने भर बाद खोला गया है. वहीं, आधार पंजीकरण और आरटीपीएस काउंटर पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी जमकर उल्लंघन हो रहा है, हालांकि वहां पर तैनात गार्ड लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की सलाह दे रहा है.

कोरोना को लेकर लापरवाह हुए लोग
वहीं, बरबीघा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कई लोगों के मुंह पर मास्क भी नहीं था और लोग महामारी के प्रति काफी लापरवाह भी दिख रहे हैं. जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा दाखिल खारिज कराने वाले लोगों की काफी भीड़ यहां दिख रही है. सरकारी कार्यालयों में लोगों की लापरवाही कहीं फिर से कोरोना विस्फोट का कारण न बन जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.