ETV Bharat / state

विधायक ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, विजय सम्राट के सामने ही मरीज ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम - MLA inspected hospitals in Sheikhpura

स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ने अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद विधायक ने सिविल सर्जन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर डीएम से कार्रवाई करने की मांग की.

MLA Vijay Samrat inspects Sadar Hospital in Sheikhpura
MLA Vijay Samrat inspects Sadar Hospital in Sheikhpura
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:23 PM IST

शेखपुरा: कोरोना महामारी के बीच जिले में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ने अन्य अस्पतालों सहित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक मरीज ने विधायक के सामने ही दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति हो गई. विधायक ने सीएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित 2 मरीज इलाज के अभाव में तड़प रहे थे. वहीं, विधायक ने मरीजों के परिजन से पूछा कि डॉक्टर ने अबतक इसका इलाज क्यों नहीं शुरू किया है तो परिजनों ने बताया कि 4 घंटे से कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आए हैं. इसके बाद विधायक ने सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिर विधायक ने डीएम को फोन लगाया तो डीएम ने डॉक्टर भेजने की बात कही. काफी देर बीत जाने के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं पहुंचे. इसी दौरान एक मरीज की मौत हो गई.

अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने का निर्देश
इसको लेकर विधायक ने कहा कि बिहार सरकार ने ऐसे सीएस की पोस्टिंग की है जो किसी की बात नहीं सुनता है. इसलिए उन्होंने डीएम से ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने को कहा.

शेखपुरा: कोरोना महामारी के बीच जिले में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ने अन्य अस्पतालों सहित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक मरीज ने विधायक के सामने ही दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति हो गई. विधायक ने सीएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित 2 मरीज इलाज के अभाव में तड़प रहे थे. वहीं, विधायक ने मरीजों के परिजन से पूछा कि डॉक्टर ने अबतक इसका इलाज क्यों नहीं शुरू किया है तो परिजनों ने बताया कि 4 घंटे से कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आए हैं. इसके बाद विधायक ने सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिर विधायक ने डीएम को फोन लगाया तो डीएम ने डॉक्टर भेजने की बात कही. काफी देर बीत जाने के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं पहुंचे. इसी दौरान एक मरीज की मौत हो गई.

अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने का निर्देश
इसको लेकर विधायक ने कहा कि बिहार सरकार ने ऐसे सीएस की पोस्टिंग की है जो किसी की बात नहीं सुनता है. इसलिए उन्होंने डीएम से ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.