शेखपुरा: जिले में सर्द हवाओं के कारण दिनभर ठिठुरन बनी रही. सुबह से ही लोग घरों में दुबके रहे. नतीजतन सड़क और बाजार में चहलकदमी काफी कम रही. सुबह 11 बजे तक घना कोहरा रहा. विजिबिलिटी 20-30 मीटर होने से हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही.
अगले सप्ताह तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी
जिले में अगले सप्ताह तक सर्द हवाओं के साथ कनकनी जारी रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञ शबाना के अनुसार अभी सात दिन और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
'स्वास्थ्य के लिए यह मौसम अनुकूल नहीं है. इन दिनों लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चे, बुजुर्ग और बीपी के मरीजों का बचाव ज्यादा जरूरी है'.-डॉक्टर
यह भी पढ़ें- ठंड से ठिठुरने लगे जानवर, डॉक्टरों ने कहा- इस वक्त ज्यादा केयर की है जरूरत
आगामी 6 दिन सीवियर कोल्ड की स्थिति रहेगी. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री से नीचे हो तो इसे सीवियर कोल्ड डे कहा जाता है. 2 फरवरी तक कड़ाके की ठंड रहने की संभावना है. खेती की बात करें तो आलू और तिलहन को छोड़कर अन्य सभी फसलों के लिए यह मौसम अच्छा है. पाला पड़ने से गेहूं को जहां फायदा होगा वहीं आलू और तिलहन की खेती करने वाले किसानों का नुकसान हो सकता है.