शेखपुरा: जिला अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय से लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा है. जिसके चलते लोगों में सरकार की इस व्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ने लगा है. वहीं, अधिक से अधिक परिवादी अपने-अपने शिकायत लेकर लोक शिकायत निवारण केन्द्र पहुंच रहे है. अनुमंडल लोक अधिकार अब लोगों के लिए सुलभ और त्वरित न्याय का पर्याय बन चुका है.
यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी
इसी आलोक में घाटकुसुंभा के राहुल कुमार, अरियरी के शिवनंदन शर्मा और पवन कुमार और चेवाड़ा प्रखंड से उज्जवल ठाकुर को बिजली विभाग द्वारा अधिक बिल दिए जाने के मामले में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया. इस बाबत कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि समस्या के निदान के लिए ही सरकार ने व्यवस्थाए की है. लोगों को जागरूक होकर इस व्यवस्था का लाभ उठाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में गूंजी पाश की पंक्तियां, मनोज झा ने सुनाई सोने के पंखों वाले पक्षी की कहानी
बिजली बिल में किया गया सुधार
घाटकुसुम्भा के परिवादी राहुल कुमार के ₹58,050 का बिल दिया गया था. जिसमें ₹53699 सुधार कर राहुल को अब मात्र ₹4274 बिल भुगतान करना होगा. वहीं, अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव निवासी शिवनंदन शर्मा के ₹1,28,884 बिजली बिल में ₹81,122 सुधार करते हुए मात्र ₹47,762, मनकौल गांव निवासी पवन कुमार के ₹58,323 की बिजली बिल में 17,464 का सुधार कर मात्र ₹40,858 और चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चेवाड़ा गांव के नरेश नोनिया ₹50,004 के बिजली बिल में ₹30,220 का सुधार कर मात्र 19,713 रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया गया. जिस कारण फरियादियों ने खुशी जाहिर करते हुए व्यवस्था पर भरोसा जताया.