शेखपुरा: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 शेरपर मोहल्ले में स्थापित बच्चों के लिए नमकीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की जा रही है. फैक्ट्री मालिक के घर में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के बावजूद उसके घर के सदस्यों द्वारा इस फैक्ट्री की मॉनिटरिंग की जा रही है, जबकि फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूरों के चेहरों पर भी मास्क भी नहीं दिया गया है.
बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण बड़े पैमाने पर कोरोना का सामुदायिक फैलाव सामने आ सकता है. अचानक किए गए जांच पड़ताल से फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूरों में भी हड़कंप मच गया. अधिकांश मजदूर बिना मास्क के ही कार्य कर रहे थे.
'फैक्ट्री को कर देना चाहिए बंद'
स्थानीय लोगों ने बताया कि नमकीन की सप्लाई बरबीघा के साथ-साथ इसके आसपास के इलाकों में होती है और नमकीन के पैकेट के माध्यम से वायरस कै फैलाने के खतरे से भी इंकार नहीं किया जा सकता. आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज घर में होने के बावजूद फैक्ट्री मालिक द्वारा इसमें अभी तक ताला नहीं लगाया गया है। जबकि परिवार के कई सदस्य दिन में कई बार फैक्ट्री का मॉनिटरिंग करने के लिए आते जाते रहते हैं. नगर प्रशासन बरबीघा को इस पर संज्ञान लेते हुए देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे फैक्ट्री को तत्काल कार्रवाई के तहत बंद करा देना चाहिए.