शेखपुरा: आमजन सतर्क रहें! सावधान रहें, क्योंकि जिले में कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ रहा है. इस बीच आज 25 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें कोरोना रोधी डोज की प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं, बरबीघा नगर परिषद सभापति के परिवार के तीन मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
सीएस ने बताया कि शनिवार को शेखपुरा प्रखंड से 11, बरबीघा से 10, अरियरी से 5, घाटकुसुंभा से 1 और चेवाड़ा से 1 कोरोना संक्रमित पाया गया है. अब कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 103 पहुंच गई है. इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं. जिसमें 10 लोगों का कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. जबकि अन्य संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: शेखपुरा में कोरोना वैक्सीन की किल्लतः 900 डोज रहने से मात्र 8 केंद्रों पर ही लगा टीका
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जिले में कोरोना वायरस से कुल 3,051 संदिग्ध संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 2,954 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मसलन उन्हें घर भेजा जा चुका है. जिले में रोज कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं और उधर आमजनों की लापरवाही बढ़ी है.
ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा जिलावासियों से अपील है कि आमजन कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो स्थिति बेकाबू हो सकती है. वहीं, बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी अपने घर पहुंच रहे हैं.
बरबीघा में दो चिकित्सक, एक एएनएम सहित 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव
बरबीघा में कोरोना वायरस विस्फोटक रूप लेता जा रहा है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे इस क्षेत्र में काफी दहशत व्याप्त होने लगा है. शनिवार को जांच के दौरान सरकारी अस्पताल के दो चिकित्सक, एक एएनएम सहित 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जांच का दायरा और अधिक बढ़ा दिया गया है. अस्पताल प्रबंधक राजन कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि अब तक यहां 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिससे जांच का दायरा को और अधिक बढ़ा दिया गया है. मालूम हो कि मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने की वजह से बाजार में सन्नाटा फैलता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के पुलिस की 'गुंदागर्दी', शेखपुरा में प्रदर्शनकारी छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल
तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन
सीएस ने आम लोगों से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी से डरने की आवश्यकता नहीं है. सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही सरकार के निर्देशों का अनुपालन भी किया जाए, तभी हम कोरोना को हराने में सक्षम होंगे.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण की गति को भी बढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि टेस्टिंग के साथ-साथ समानांतर रूप से टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. हर स्तर पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में चैती छठ, बसंतीय नवरात्र, रामनवमी तथा अन्य पर्व- त्योहार आने वाले हैं. इसको लेकर आम लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फूड कोर्ट, जलपान गृह, सब्जी मंडी, बस एवं रेलवे स्टेशन और अन्य ऐसे जगहों पर खास नजर रखी जा रही है.