ETV Bharat / state

शेखपुरा: दिवाली के त्योहार को लेकर लोगों ने जमकर की खरीददारी - शेखपुरा समाचार

जिले में दीपावली को लेकर बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. बाजारों में लोग दीया, मिठाई और पटाखों की खरीदारी करते नजर आए. इस वर्ष जिले में पिछले वर्षों की भांति चाइनीज बल्ब की मांग बेहद कम देखने को मिली.

crowd in market on occasion of diwali
दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार में भीड़
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:21 PM IST

शेखपुरा: जिले में दिवाली के त्योहार को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. लोगों ने अपने घरों, दुकानों और ऑफिस को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के लिए बल्ब और साजो सामान की जमकर खरीदारी की. इसके साथ ही बच्चों में फुलझड़ी और पटाखों के प्रति ज्यादा उत्साह देखा गया.


बाजारों में दीयों की भारी मांग
जिले में दीपावली के त्योहार को लेकर घर को रोशन करने के लिए मिट्टी के बने दीये की भारी मांग देखी गई. इसके साथ ही मोमबत्तियों की काफी मांग रही. वहीं कई स्थानों पर बने घरौंदे की भी लोगों ने खरीददारी की. इसके साथ ही कपड़ों की दुकानों पर भी खरीददारी में भी लोग जुटे दिखे, जबकि दीपावली के मौके पर घरों में होने वाली लक्ष्मी पूजा को लेकर भी पूजा-पाठ के सामानों की खरीद की गई.


मिट्टी के दीये की खरीद का रहा क्रेज
पिछले वर्षों की भांति इस बार बाजार चाइनीज बल्ब की मांग बेहद कम रही. दीपावली को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा मिट्टी के दीये का क्रेज देखा गया. बाजार के चांदनी चौक, कटरा बाजार, दल्लू मोड़, गिरिहिंडा, बुधौली बाजार, महादेव नगर सहित कई स्थानों पर मिट्टी के दीये की दुकानें सजी रही. ऐसा ही नजारा बरबीघा बाजार और शेखोपुरसराय, महुली, चेवाड़ा के बाजार में भी बनी रही. इस बार लोगों का झुकाव स्वदेशी सामानों की ओर देखा गया.


जमकर हुई मिठाइयों की खरीददारी
दीपावली को लेकर बाजार मिठाइयों से पटी रही. बाजार में दर्जनों स्थानों पर दुकानें खुली हुई थी. शेखपुरा बाजार के चांदनी चौक, कटरा बाजार, दल्लु मोड़, गिरिहिंडा, बुधौली, महादेव नगर में जमकर लोगों ने मिठाइयों की खरीद की. बरबीघा बाजार के थाना चौक, झंडा चौक, हटिया मोड़ के पास भी मिठाई दुकानों पर मिठाई की खरीददारी करने को लेकर भारी भीड़ देखी गई.


मिठाइयों के खिलौने और भूंजे की भी रही मांग
दीपावली पर घरौंदा पूजने की प्रथा को देखते हुए बाजार में मिठाइयों के बने खिलौने के साथ ही भूंजे की भी खासा मांग रही. लोगों ने विशेष रूप से धान के लावा के साथ ही सतरंगी भूंजे की भी खरीदारी की. इसके साथ ही खिलौने के रूप में बनी मिठाइयों की भी अच्छी मांग बाजार में देखी गई. इस खरीदारी को लेकर देर रात तक बाजार में चहल-पहल बनी रही.

शेखपुरा: जिले में दिवाली के त्योहार को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. लोगों ने अपने घरों, दुकानों और ऑफिस को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के लिए बल्ब और साजो सामान की जमकर खरीदारी की. इसके साथ ही बच्चों में फुलझड़ी और पटाखों के प्रति ज्यादा उत्साह देखा गया.


बाजारों में दीयों की भारी मांग
जिले में दीपावली के त्योहार को लेकर घर को रोशन करने के लिए मिट्टी के बने दीये की भारी मांग देखी गई. इसके साथ ही मोमबत्तियों की काफी मांग रही. वहीं कई स्थानों पर बने घरौंदे की भी लोगों ने खरीददारी की. इसके साथ ही कपड़ों की दुकानों पर भी खरीददारी में भी लोग जुटे दिखे, जबकि दीपावली के मौके पर घरों में होने वाली लक्ष्मी पूजा को लेकर भी पूजा-पाठ के सामानों की खरीद की गई.


मिट्टी के दीये की खरीद का रहा क्रेज
पिछले वर्षों की भांति इस बार बाजार चाइनीज बल्ब की मांग बेहद कम रही. दीपावली को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा मिट्टी के दीये का क्रेज देखा गया. बाजार के चांदनी चौक, कटरा बाजार, दल्लू मोड़, गिरिहिंडा, बुधौली बाजार, महादेव नगर सहित कई स्थानों पर मिट्टी के दीये की दुकानें सजी रही. ऐसा ही नजारा बरबीघा बाजार और शेखोपुरसराय, महुली, चेवाड़ा के बाजार में भी बनी रही. इस बार लोगों का झुकाव स्वदेशी सामानों की ओर देखा गया.


जमकर हुई मिठाइयों की खरीददारी
दीपावली को लेकर बाजार मिठाइयों से पटी रही. बाजार में दर्जनों स्थानों पर दुकानें खुली हुई थी. शेखपुरा बाजार के चांदनी चौक, कटरा बाजार, दल्लु मोड़, गिरिहिंडा, बुधौली, महादेव नगर में जमकर लोगों ने मिठाइयों की खरीद की. बरबीघा बाजार के थाना चौक, झंडा चौक, हटिया मोड़ के पास भी मिठाई दुकानों पर मिठाई की खरीददारी करने को लेकर भारी भीड़ देखी गई.


मिठाइयों के खिलौने और भूंजे की भी रही मांग
दीपावली पर घरौंदा पूजने की प्रथा को देखते हुए बाजार में मिठाइयों के बने खिलौने के साथ ही भूंजे की भी खासा मांग रही. लोगों ने विशेष रूप से धान के लावा के साथ ही सतरंगी भूंजे की भी खरीदारी की. इसके साथ ही खिलौने के रूप में बनी मिठाइयों की भी अच्छी मांग बाजार में देखी गई. इस खरीदारी को लेकर देर रात तक बाजार में चहल-पहल बनी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.