ETV Bharat / state

पकड़कर देंगे.. पटककर देंगे.. कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन देकर रहेंगे! - Video Viral in Sheikhpura

बिहार में अब तक करीब नौ करोड़ लोगों कोरोना का टीका ( Corona vaccination in Bihar ) लगाया जा चुका है. नीतीश अब सरकार की कोशिश है कि जल्‍द ही इस आंकड़े को 10 करोड़ तक पहुंचाया जाए, इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव जाकर टीका दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

covid-19 vaccination in sheikhpura bihar
covid-19 vaccination in sheikhpura bihar
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:51 AM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Video Viral in Sheikhpura ) हो रहा है. वायरल वीडियो बरबीघा इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में डॉक्टर और नर्स ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोग वैक्सीन लेने से इनकार कर दे रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें पकड़कर टीका ( Corona vaccination in sheikhpura ) दिया जा रहा है.

जिन लोगों को टीका दिया जा रहा है, वे लोग पहले कई तरह के बहाने बनाते हैं. भागने की कोशिश करते हैं. इस दौरान डॉक्टर कहता है कि भागोगे तो पकड़कर टीका देंगे. नहीं मानोगे तो पटककर देंगे. कोरोना को हराना है तो वैक्सीन ( Covid-19 Vaccination ) तो लेना ही होगा.

ये भी पढ़ें- कोविड के पहले के स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन से रोग की गंभीरता कम : आंकड़े

दरअसल, शेखपुरा जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर फैजल अरशद अपनी टीम के साथ गांव-गांव घूम-घूमकर कोरोनारोधी टीका लगा रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. किसी गांव में पहुंचे तो कई लोगों टीका लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद ये लोग पकड़कर वैक्सीन दे रहे हैं. इस बीच टीका लेने वाला रो रहा है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी है कि कोरोना का टीका लेने से लोगों की मौत हो जाती है. वीडियो में भी एक शख्स कुछ ऐसा ही कह रहा है. जिसे डॉक्टर द्वारा लगातार समझाया जा रहा है. जब वह नहीं मानता है कि जबरन टीका लगा दिया जाता है. वीडियो में कई महिलाएं भी टीका लेने से इनकार कर रही हैं. उन्हें भी महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जबरन टीका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा, दस्तक टीम को जागरूक करने का निर्देश

डॉक्टर फैजल अहमत बताते हैं कि जब हम लोग गांवों में पहुंचते हैं तो वैक्सीन टीम को देखकर मजदूर वर्ग भागने लगता है. वैक्सीन देने पर रोने लगता है. यही नहीं, कुछ लोग तो गाली-गलौज करने लगते हैं और मारने को दौड़ते हैं. इसके बावजूद हम लोग खेतों में पहुंचकर लोगों को वैक्सीन दे रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Video Viral in Sheikhpura ) हो रहा है. वायरल वीडियो बरबीघा इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में डॉक्टर और नर्स ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोग वैक्सीन लेने से इनकार कर दे रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें पकड़कर टीका ( Corona vaccination in sheikhpura ) दिया जा रहा है.

जिन लोगों को टीका दिया जा रहा है, वे लोग पहले कई तरह के बहाने बनाते हैं. भागने की कोशिश करते हैं. इस दौरान डॉक्टर कहता है कि भागोगे तो पकड़कर टीका देंगे. नहीं मानोगे तो पटककर देंगे. कोरोना को हराना है तो वैक्सीन ( Covid-19 Vaccination ) तो लेना ही होगा.

ये भी पढ़ें- कोविड के पहले के स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन से रोग की गंभीरता कम : आंकड़े

दरअसल, शेखपुरा जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर फैजल अरशद अपनी टीम के साथ गांव-गांव घूम-घूमकर कोरोनारोधी टीका लगा रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. किसी गांव में पहुंचे तो कई लोगों टीका लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद ये लोग पकड़कर वैक्सीन दे रहे हैं. इस बीच टीका लेने वाला रो रहा है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी है कि कोरोना का टीका लेने से लोगों की मौत हो जाती है. वीडियो में भी एक शख्स कुछ ऐसा ही कह रहा है. जिसे डॉक्टर द्वारा लगातार समझाया जा रहा है. जब वह नहीं मानता है कि जबरन टीका लगा दिया जाता है. वीडियो में कई महिलाएं भी टीका लेने से इनकार कर रही हैं. उन्हें भी महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जबरन टीका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा, दस्तक टीम को जागरूक करने का निर्देश

डॉक्टर फैजल अहमत बताते हैं कि जब हम लोग गांवों में पहुंचते हैं तो वैक्सीन टीम को देखकर मजदूर वर्ग भागने लगता है. वैक्सीन देने पर रोने लगता है. यही नहीं, कुछ लोग तो गाली-गलौज करने लगते हैं और मारने को दौड़ते हैं. इसके बावजूद हम लोग खेतों में पहुंचकर लोगों को वैक्सीन दे रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.