ETV Bharat / state

शेखपुरा: सोमवार से 6 केंद्रों पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका - corona vaccination at 6 centers

शेखपुरा में कोरोना वैक्सीन का पहले चरण का टीकाकरण जारी है. पहले चरण में हेल्थवर्करों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है. पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अतिशीघ्र टीका लगाया जाए इसके लिए जिले में अब सोमवार से 6 केंद्रों पर टीका लगेगा.

टीकाकरण स्थल
टीकाकरण स्थल
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:30 AM IST

शेखपुराः जिले में 16 जनवरी से प्रथम चरण में 3 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीका हेल्थवर्करों को दिया जा रहा है. अब प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरूवार को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण के लिए चिन्हित किए गए सभी लोगों का टीकाकरण अतिशीघ्र किया जाएगा.

6 केंद्रों पर लगेगा टीका
जिले में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए 6 टीकाकरण केंद्र का बनाया गया गया है. जहां सोमवार और गुरुवार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. सदर अस्पताल में एक टीकाकरण केंद्र, बरबीघा रेफरल अस्पताल में दो टीकाकरण केंद्र और गिरीहिंडा चौक स्थिति शेखपुरा पीएचसी में तीन टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. ताकि पहले चरण के लिए पंजीयन कराएं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द टीका दिया जा सके.

ये भी पढ़ें- बिना ट्रेनिंग कोरोना टीका लगाने के आरोप पर सिविल सर्जन ने कहा- नहीं है अलग से ट्रेनिंग की जरूरत

कोरोना टीका लगाने की अपील
सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने आम लोगों से अपील किया है कि वैक्सीन को लेकर किसी के भी मन में भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए. यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लगवाने से कोई दिक्कत नहीं होगी. अक्सर हम जब बुखार का टीका लगवाते है तो नशा होता है. लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है. मैंने 19 जनवरी को टीका लगवाया, अब तक मुझ पर कुछ असर नहीं हुआ. इस वैक्सीन में एंटीबॉडी डेवलप करने के भी गुण हैं. जिसके इस्तेमाल से टीका लेने वाले व्यक्ति के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी.

शेखपुराः जिले में 16 जनवरी से प्रथम चरण में 3 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीका हेल्थवर्करों को दिया जा रहा है. अब प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरूवार को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण के लिए चिन्हित किए गए सभी लोगों का टीकाकरण अतिशीघ्र किया जाएगा.

6 केंद्रों पर लगेगा टीका
जिले में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए 6 टीकाकरण केंद्र का बनाया गया गया है. जहां सोमवार और गुरुवार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. सदर अस्पताल में एक टीकाकरण केंद्र, बरबीघा रेफरल अस्पताल में दो टीकाकरण केंद्र और गिरीहिंडा चौक स्थिति शेखपुरा पीएचसी में तीन टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. ताकि पहले चरण के लिए पंजीयन कराएं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द टीका दिया जा सके.

ये भी पढ़ें- बिना ट्रेनिंग कोरोना टीका लगाने के आरोप पर सिविल सर्जन ने कहा- नहीं है अलग से ट्रेनिंग की जरूरत

कोरोना टीका लगाने की अपील
सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने आम लोगों से अपील किया है कि वैक्सीन को लेकर किसी के भी मन में भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए. यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लगवाने से कोई दिक्कत नहीं होगी. अक्सर हम जब बुखार का टीका लगवाते है तो नशा होता है. लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है. मैंने 19 जनवरी को टीका लगवाया, अब तक मुझ पर कुछ असर नहीं हुआ. इस वैक्सीन में एंटीबॉडी डेवलप करने के भी गुण हैं. जिसके इस्तेमाल से टीका लेने वाले व्यक्ति के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.