ETV Bharat / state

अनाथ बच्चों से मिलने पहुंची बाल संरक्षण इकाई की टीम, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:55 PM IST

शेखपुरा में आपदा प्रबंधन एवं बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अनाथ बच्चों को अविलंब परवरिश योजना से जोड़ने का निर्देश दिया.

sheikhpur
sheikhpur

शेखपुरा: वज्रपात के शिकार चेवाड़ा प्रखंड के करण्डे गांव निवासी शिव कुमार मांझी के अनाथ बच्चों को संरक्षण देने के लिए अपर अनुमंडलाधिकारी राजीव कुमार एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर बच्चों के लिए समुचित पोषाहार उपलब्ध कराने को निर्देश दिया गया.

बच्चों के जोखिम का जायजा लेने के बाद बाल संरक्षण इकाई के सोशल वर्कर सदस्य श्रीनिवास एवं बाल संरक्षण अधिकारी सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि सहायक निर्देशक डॉ.अर्चना कुमारी के निर्देश पर बाल संरक्षण टीम अनाथ बच्चों को देखने पहुंची. इस दौरान पाया गया कि बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है. इसके लिए चेवाड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सीय देख-रेख एवं स्थानीय आंगनवाड़ी को बच्चों के लिए समुचित पोषाहार उपलब्ध कराने को निर्देश दिया गया है.

परवरिश योजना के तहत मिलेगा लाभ
इस दौरान देख-रेख कर रही दादी ने अनुरोध किया कि बच्चा उसके पास ही रहने दिया जाय. वह बच्चे के पालन-पोषण में कोई कसर नही छोड़ेंगी. मोहल्ले वाले एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी बताया गया कि बच्चा को बाल गृह भेजने के बजाय परिवार में ही रखना सुरक्षित रहेगा. इस क्रम में अंचलाधिकारी चेवाड़ा ने जांच दल को भरोसा दिलाया कि ऑफिस खुलते ही तीनो बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक में ज्वाइंट खाता खुलवा देंगे, ताकि तीनों बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक प्रति माह एक-एक हजार की राशि परवरिश योजना के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई से दिया जा सकें.

इस दौरान अपर अनुमंडलाधिकारी सह आपदा प्रभारी राजीव कुमार ने भी बच्चों को अपने स्तर से मदद का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि आपदा से तीनों बच्चों के नाम 12 लाख फिक्स कर दिया जायेगा जो 18 वर्ष पूरा होने के बाद निकल सकेगा. फिलहाल सरकार की अन्य जो भी योजनाएं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग से हो सकेगा, वो दिया जायेगा. उन्होंने बाल संरक्षण इकाई से भी कहा है कि जितना जल्द हो सके बच्चों को परवरिश योजना का लाभ दिया जाय ताकि बच्चे संरक्षित हो सके.

आर्थिक मदद व 3 तीन माह तक राशन उपलब्ध कराने का आदेश
चेवाड़ा प्रखंड के करण्डे गांव में वज्रपात के शिकार हुए शिव कुमार मांझी के अनाथ हुए तीनों बच्चों की देखभाल के लिए और उसे मदद करने के लिए राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने दिल खोलकर मदद करने का ऐलान किया है. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं के साथ दौरा कर विजय सम्राट ने मृतक के घर जाकर तीनों बच्चों के पालन पोषण के लिए फिलहाल 6 हजार रुपया और तीन महीने का राशन भी उपलब्ध कराया है. विजय सम्राट ने आपदा विभाग के अधिकारी, अंचलाधिकारी चेवाड़ा, जिला प्रशासन एवं बाल संरक्षण इकाई से भी अनुरोध किया है कि जितना जल्द हो सके बच्चों के देखभाल के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.

3 दिन पहले वज्रपात से हुई थी मौत
इस संबंध में बताते चलें कि 3 दिन पहले वज्रपात के कारण शिव कुमार मांझी और उसकी पत्नी एवं एक बेटे की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं. वहीं, चेवाड़ा प्रखंड के ही एकरामा गांव में वज्रपात से युवक राजीव कुमार की भी मौत हो गई थी. इसी संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं आपदा विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंची है. वहीं, राजद नेता ने बच्चों के हित एवं मानवता को देखते हुए नियम कायदों को शिथिल करते हुए भी अगर हो सके तो अविलंब बच्चे को मदद करने का अनुरोध किया है.

इस मौके पर विजय सम्राट के साथ महिला प्रकोष्ठ के सचिव मीणा देवी, कारु सिंह, अजय सिंह, नीति सिंह, चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, मीडिया प्रभारी रवि कुमार आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

शेखपुरा: वज्रपात के शिकार चेवाड़ा प्रखंड के करण्डे गांव निवासी शिव कुमार मांझी के अनाथ बच्चों को संरक्षण देने के लिए अपर अनुमंडलाधिकारी राजीव कुमार एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर बच्चों के लिए समुचित पोषाहार उपलब्ध कराने को निर्देश दिया गया.

बच्चों के जोखिम का जायजा लेने के बाद बाल संरक्षण इकाई के सोशल वर्कर सदस्य श्रीनिवास एवं बाल संरक्षण अधिकारी सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि सहायक निर्देशक डॉ.अर्चना कुमारी के निर्देश पर बाल संरक्षण टीम अनाथ बच्चों को देखने पहुंची. इस दौरान पाया गया कि बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है. इसके लिए चेवाड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सीय देख-रेख एवं स्थानीय आंगनवाड़ी को बच्चों के लिए समुचित पोषाहार उपलब्ध कराने को निर्देश दिया गया है.

परवरिश योजना के तहत मिलेगा लाभ
इस दौरान देख-रेख कर रही दादी ने अनुरोध किया कि बच्चा उसके पास ही रहने दिया जाय. वह बच्चे के पालन-पोषण में कोई कसर नही छोड़ेंगी. मोहल्ले वाले एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी बताया गया कि बच्चा को बाल गृह भेजने के बजाय परिवार में ही रखना सुरक्षित रहेगा. इस क्रम में अंचलाधिकारी चेवाड़ा ने जांच दल को भरोसा दिलाया कि ऑफिस खुलते ही तीनो बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक में ज्वाइंट खाता खुलवा देंगे, ताकि तीनों बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक प्रति माह एक-एक हजार की राशि परवरिश योजना के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई से दिया जा सकें.

इस दौरान अपर अनुमंडलाधिकारी सह आपदा प्रभारी राजीव कुमार ने भी बच्चों को अपने स्तर से मदद का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि आपदा से तीनों बच्चों के नाम 12 लाख फिक्स कर दिया जायेगा जो 18 वर्ष पूरा होने के बाद निकल सकेगा. फिलहाल सरकार की अन्य जो भी योजनाएं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग से हो सकेगा, वो दिया जायेगा. उन्होंने बाल संरक्षण इकाई से भी कहा है कि जितना जल्द हो सके बच्चों को परवरिश योजना का लाभ दिया जाय ताकि बच्चे संरक्षित हो सके.

आर्थिक मदद व 3 तीन माह तक राशन उपलब्ध कराने का आदेश
चेवाड़ा प्रखंड के करण्डे गांव में वज्रपात के शिकार हुए शिव कुमार मांझी के अनाथ हुए तीनों बच्चों की देखभाल के लिए और उसे मदद करने के लिए राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने दिल खोलकर मदद करने का ऐलान किया है. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं के साथ दौरा कर विजय सम्राट ने मृतक के घर जाकर तीनों बच्चों के पालन पोषण के लिए फिलहाल 6 हजार रुपया और तीन महीने का राशन भी उपलब्ध कराया है. विजय सम्राट ने आपदा विभाग के अधिकारी, अंचलाधिकारी चेवाड़ा, जिला प्रशासन एवं बाल संरक्षण इकाई से भी अनुरोध किया है कि जितना जल्द हो सके बच्चों के देखभाल के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.

3 दिन पहले वज्रपात से हुई थी मौत
इस संबंध में बताते चलें कि 3 दिन पहले वज्रपात के कारण शिव कुमार मांझी और उसकी पत्नी एवं एक बेटे की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं. वहीं, चेवाड़ा प्रखंड के ही एकरामा गांव में वज्रपात से युवक राजीव कुमार की भी मौत हो गई थी. इसी संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं आपदा विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंची है. वहीं, राजद नेता ने बच्चों के हित एवं मानवता को देखते हुए नियम कायदों को शिथिल करते हुए भी अगर हो सके तो अविलंब बच्चे को मदद करने का अनुरोध किया है.

इस मौके पर विजय सम्राट के साथ महिला प्रकोष्ठ के सचिव मीणा देवी, कारु सिंह, अजय सिंह, नीति सिंह, चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, मीडिया प्रभारी रवि कुमार आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.