शेखपुराः सदर थाना अंतर्गत इंदाय मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा कर रहे लोगों को रोकना एक परिवार को महंगा पड़ गया. शराबियों ने पीड़ित के घर में घुसकर उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें पति-पत्नी सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने घायलों को ग्लूकोज की एक्सपायरी बोतल चढ़ा दिया. जिसको लेकर घायल और उसके परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
घायलों को चढ़ाया गया एक्सपायरी ग्लूकोज की बोतल
वहीं घायलों के परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की जान पर भी आफत आ सकती थी. हालांकि इस घटना को लेकर किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है. पीड़ित की ओर से एक्सपायरी बोतल की सूचना देने पर डॉक्टरों ने लापरवाही को छुपाने के लिए एक्सपायरी बोतल को छुपा लिया.
परिजनों ने जमकर बवाल काटा
पीड़ित ने बताया कि ग्लूकोज की बोतल का एक्सपायरी डेट जुलाई 2020 में ही खत्म हो चुका था. लेकिन डॉक्टरों ने एक्सपायरी बोतल ही हम लोगों को चढ़ा दिया. जिसके बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उन्होंने स्वास्थ विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि लोग बेहतर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचते हैं और लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं. लेकिन उनकी एक लापरवाही से उन लोगों की जान पर आफत आ सकती थी.
मामले की हो रही जांच
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. वीर कुंवर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही ड्यूटी सुपरिटेंडेंट विरेंदर कुमार एवं ड्रग इंस्पेक्टर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जांच होने के बाद इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.