शेखपुरा: बरबीघा थाना पुलिस (Barbigha Police Station) ने शहर के चर्चित सिनेमा रोड में संचालित आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट्स (Adarsh Utsav Hall And Restaurants) में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश कर होटल को सील कर दिया है. यह कार्रवाई अनुमंडल अधिकारी के निर्देश पर बरबीघा के अंचल अधिकारी अशोक कुमार और थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने की.
ये भी पढ़ें- होटल हिलव्यू में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस हिरासत में दर्जनों युवक-युवतियां
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक करीब 20 दिन पहले इसी रेस्टोरेंट में बरबीघा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई थी. जिसमें एक युवती के साथ पांच युवकों और रेस्टोरेंट संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था. छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई थी. इसी आलोक में इसे सील करने का आदेश दिया गया था. जिसका पालन करते हुए उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: देह व्यापार का विरोध करने पर युवक की पिटाई और अमानवीय व्यवहार
पहले भी हो चुकी है छापेमारी
बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले भी इसी होटल में छापेमारी की गई थी. उस समय भी एक युवती के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें बरबीघा नगर के एक सफेदपोश व्यापारी भी शामिल थे. लेकिन उस समय उन्होंने पैरवी और पैसे के बल पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था. लेकिन इस बार थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बड़ी चालाकी के साथ छापामारी करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.