ETV Bharat / state

शेखपुरा में 4 नए कोरोना मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 196

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 9:49 AM IST

शेखपुरा में कोरोना का प्रकोप जारी है. इसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से जुर्माना वसूला और दुकानों को सील भी किया.

शेखपुरा
शेखपुरा

शेखपुरा: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, जिससे जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को भी जिले में 4 कोरोना संक्रमित नए मरीज की पुष्टि हुई है. इस संंबंध में स्वास्थ विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं, जबकि दो व्यक्ति प्रवासी श्रमिक हैं.

जिले में शनिवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप है, जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 196 हो गई. जिसमें दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं, जिसमें एक कोरोना संक्रमित डाटा इंट्री ऑपरेटर की मां शामिल हैं. बरबीघा प्रखंड से एक, सदर प्रखंड से दो और घाटकुसुम्भा प्रखंड एक मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया है. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

मास्क को लेकर प्रशासन सख्त

जिला प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों से जुर्माना वसूले. इस दौरान चांदनी चौक के समीप एक होटल को सील भी कर दिया गया, जिसको लेकर चांदनी चौक के आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. प्रशासन के तरफ से सभी दुकानदारों और ग्राहकों को हिदायत दी गई थी कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ दुकान को भी सील कर दिया जाएगा. बिना मास्क के घूम रहे लोगों से भी जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं, शहर में सामुदायिक स्तर पर बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और नगर परिषद के तरफ से अतिक्रमण हटाओ एवं रोको टोको अभियान चलाया गया.

शेखपुरा: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, जिससे जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को भी जिले में 4 कोरोना संक्रमित नए मरीज की पुष्टि हुई है. इस संंबंध में स्वास्थ विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं, जबकि दो व्यक्ति प्रवासी श्रमिक हैं.

जिले में शनिवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप है, जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 196 हो गई. जिसमें दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं, जिसमें एक कोरोना संक्रमित डाटा इंट्री ऑपरेटर की मां शामिल हैं. बरबीघा प्रखंड से एक, सदर प्रखंड से दो और घाटकुसुम्भा प्रखंड एक मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया है. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

मास्क को लेकर प्रशासन सख्त

जिला प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों से जुर्माना वसूले. इस दौरान चांदनी चौक के समीप एक होटल को सील भी कर दिया गया, जिसको लेकर चांदनी चौक के आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. प्रशासन के तरफ से सभी दुकानदारों और ग्राहकों को हिदायत दी गई थी कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ दुकान को भी सील कर दिया जाएगा. बिना मास्क के घूम रहे लोगों से भी जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं, शहर में सामुदायिक स्तर पर बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और नगर परिषद के तरफ से अतिक्रमण हटाओ एवं रोको टोको अभियान चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.