शेखपुरा: शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा में सोमवार को नाम वापसी की तिथि समाप्त कर दिया गया है. इस क्रम में किसी भी प्रत्याशी के माध्यम से नामांकन वापस नहीं लिया गया है. इसको लेकर शेखपुरा विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशी और बरबीघा विधानसभा में कुल 10 प्रत्याशी चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
दो लोगों का स्कूटनी के क्रम में नामांकन किया गया रद्द
अनुमण्डल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत ने बताया कि शेखपुरा विधानसभा से कुल 13 प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें से दो लोगों का स्कूटनी के क्रम में नामांकन रद्द कर दिया गया है. वहीं सोमवार को अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. फिलहाल शेखपुरा विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है. वहीं डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बरबीघा विधानसभा के लिए कुल 12 प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा भरा था. इसमें स्कूटनी के क्रम में दो लोगों का नामांकन रद्द किया गया था और अंतिम दिन सोमवार को कोई भी प्रत्याशी नामांकन वापिस नहीं लिया है.
मतदान के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
बरबीघा विधानसभा में कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. इस बात पर डीपीआरओ ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
21 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया शेखपुरा विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि शेखपुरा विधानसभा के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इसमें जदयू से रणधीर कुमार सोनी, राजद से विजय सम्राट, लोजपा से इमाम गजाली, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी से दिलीप कुमार, रालोसपा से संकेत कुमार चन्दन, जन अधिकार पार्टी से अजय कुमार, निर्दलीय से रिंकू देवी, राजेंद्र गुप्ता, दारो बिन्द, गौतम कुमार और सुबोध सिंह ने नामांकन पर्चा भर चुनावी मैदान में उतरे है.
बरबीघा विधानसभा से कुल 10 प्रत्याशी बरबीघा विधानसभा 170 के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बरबीघा विधानसभा से कुल 10 चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें जदयू से सुदर्शन कुमार, कांग्रेस से गजानंद शाही, लोजपा से मधुकर कुमार, एनसीपी से नवीन कुमार, राष्ट्रीय जन जन पार्टी से गोपाल कुमार, रालोसपा से मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय से मो. आजम खान, दीपक कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद और राकेश रंजन चुनावी मैदान में उतरे है.
स्वीप और मीडिया कोषांग का ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षणबिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चुनाव को शांति और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर तीन ऑब्जर्वर को प्रतिनियुक्त किया गया है, इसे लेकर सोमवार को चुनाव प्रेक्षक रवींद्र एस जगताप और व्यय प्रेक्षक राजीव कुमार साहा ने स्वीप व मीडिया कोषांग का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी तृप्ति सिन्हा को कई निर्देश दिया.