ETV Bharat / state

शिवहर में पूर्व नक्सली समेत दो की हत्या, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी - Crime In Sheohar

शिवहर में एक मामले में दो लोगों का बेलर (जमानतदार) बने 2 सगे भाइयों का कार्ट से घर वापस आने के दौरान अज्ञात बाइक सवार लोगों ने हत्या (Dual Murder In Sheohar) कर दी. मरने वाले में एक व्यक्ति पूर्व में नक्सली रहा था. एसपी ने बताया कि आपसी रंजीश में गोली मारकर हत्या हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Dual Murder
Dual Murder
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:14 PM IST

शिवहरः बिहार के शिवहर जिले में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर 2 सगे भाइयों की हत्या (Two Own Brothers Murdered In Sheohar) कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के वभन टोली मठ के पास पुल की है. हमले में मारे गये युवकों की पहचान रेजमा निवासी प्रताप पासवान के पुत्र केश्वर पासवान एवं रामलाल पासवान के रूप में की गई है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. ग्रामीण दहशत में हैं. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

पढ़ें-शिवहरः 8 महीने के भीतर एक ही परिवार के 4 में से 2 भाइयों की हत्या, पढ़ें नवल सिंह हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

"रामलाल पूर्व नक्सली था. वह सरेंडर कर मुख्य धारा में वापस आ चुका था. हत्या का तात्कालिक कारण आपसी रंजीश है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. अपराधी को पकड़ने के लिए जिला की सीमा को सील कर वाहन चेकिंग और छापामारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. घटना का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल रहा हैं. घर वालों की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ही कारण का पता चल पायेगा." -अनंत कुमार, शिवहर,एसपी


कोर्ट से जमानतदार बनकर वापस लौट रहे थे दोनों भाईः मौके पर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद (Police Station Raghunath Prasad) पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक न्यायलय में राम बालक पासवान और चितरंजन पासवान का बेलर बना था. न्यायलय से बेल स्वीकृत हो गया तथा शाम को जेल से छूटने वाले थे. न्यायलय कार्य के बाद दोनों भाई अपने घर आ रहे थे. तभी किसी अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने पुल पार करते समय गोलियों की बौछार कर दिया. दोनों भाई को सीने और पेट में दो -दो गोली लगी और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें-अपहरण के बाद तेजाब डालकर दो भाइयों की हत्या, बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुए शव

शिवहरः बिहार के शिवहर जिले में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर 2 सगे भाइयों की हत्या (Two Own Brothers Murdered In Sheohar) कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के वभन टोली मठ के पास पुल की है. हमले में मारे गये युवकों की पहचान रेजमा निवासी प्रताप पासवान के पुत्र केश्वर पासवान एवं रामलाल पासवान के रूप में की गई है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. ग्रामीण दहशत में हैं. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

पढ़ें-शिवहरः 8 महीने के भीतर एक ही परिवार के 4 में से 2 भाइयों की हत्या, पढ़ें नवल सिंह हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

"रामलाल पूर्व नक्सली था. वह सरेंडर कर मुख्य धारा में वापस आ चुका था. हत्या का तात्कालिक कारण आपसी रंजीश है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. अपराधी को पकड़ने के लिए जिला की सीमा को सील कर वाहन चेकिंग और छापामारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. घटना का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल रहा हैं. घर वालों की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ही कारण का पता चल पायेगा." -अनंत कुमार, शिवहर,एसपी


कोर्ट से जमानतदार बनकर वापस लौट रहे थे दोनों भाईः मौके पर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद (Police Station Raghunath Prasad) पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक न्यायलय में राम बालक पासवान और चितरंजन पासवान का बेलर बना था. न्यायलय से बेल स्वीकृत हो गया तथा शाम को जेल से छूटने वाले थे. न्यायलय कार्य के बाद दोनों भाई अपने घर आ रहे थे. तभी किसी अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने पुल पार करते समय गोलियों की बौछार कर दिया. दोनों भाई को सीने और पेट में दो -दो गोली लगी और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें-अपहरण के बाद तेजाब डालकर दो भाइयों की हत्या, बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुए शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.