शिवहर: नगर थाना क्षेत्र के जफ्फारपुर गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से दो किसान का घर जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं, फायर ब्रिगेड के कार्यालय में फोन करने के बाद भी दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
आग में जले दो घर
घटना के संबंध में शिवहर अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि देर रात अचानक लगी आग से किसान प्रेम साह और नागेंद्र साह का घर जल गया. जिस कारण घर मे रखे समान के साथ-साथ प्रेम साह के दो मवेशी भी आग से झुलस गये. वहीं, प्रेम साह भी आग की लपटों की वजह से झुलस गया है. मवेशी का इलाज मवेशी अस्पताल शिवहर में किया जा रहा है.
तत्काल सहायता उपलब्ध
अंचलाधिकारी ने कहा कि दोनों पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली तत्काल सहायता उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि अगलगी में दोनों परिवारों की करीब एक-एक लाख की सम्पत्तियों का नुकसान हुआ है. राजस्वकर्मी क्षति की जांच में जुटे है और पूरी रिपोर्ट मिलने पर सरकार से मिलने वाली अन्य सहायता प्रदान की जायेगी.