ETV Bharat / state

शिवहर: बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों की संमत्ति जलकर राख - शिवहर में दर्जी के दुकान में लगी आग

प्रिंस टेलरिंग की दुकान में रविवार की रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. घटना के क्रम में बताया जा रहा है कि स्थानीय के मदद से आग पर काबू पाया गया.

Shop fire due to short circuit
Shop fire due to short circuit
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 8:15 PM IST

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के वार्ड 9 में स्थित प्रिंस टेलरिंग की दुकान में रविवार की रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. इस घटना में सिलाई मशीन, सिसाई हुए तैयार कपड़े समेत तमाम सामाने जलकर राख हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों के प्रयास से तकरीबन एक घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

'आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कार्यालय को फोन किया लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची. डीएम को भी फोन किया लेकिन 10 बार रिंग के बाद भी डीएम सर गरीब का फोन नहीं उठाये. आग से दुकान में रखे मशीन और ग्राहक के कपड़े सहित तकरीबन एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग की लपटें दूसरे दुकान तक नहीं पहुंची.' - रहमान (छोटे), मालिक, प्रिंस टेलर्स

घटना स्थल पर नहीं पहुंचे कर्मी
प्रिंस टेलर्स मालिक रहमान ने बताया कि इस घटना की सूचना अंचल अधिकारी शिवहर और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को भी दिया. फिर भी कोई सरकार कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई अगलगी की इस घटना के बाद शहर में दहशत है. बताते चलें कि जिले में हाल के दिनों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना दिन प्रितदिन बढ़ता ही जा रहा है.

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के वार्ड 9 में स्थित प्रिंस टेलरिंग की दुकान में रविवार की रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. इस घटना में सिलाई मशीन, सिसाई हुए तैयार कपड़े समेत तमाम सामाने जलकर राख हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों के प्रयास से तकरीबन एक घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

'आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कार्यालय को फोन किया लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची. डीएम को भी फोन किया लेकिन 10 बार रिंग के बाद भी डीएम सर गरीब का फोन नहीं उठाये. आग से दुकान में रखे मशीन और ग्राहक के कपड़े सहित तकरीबन एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग की लपटें दूसरे दुकान तक नहीं पहुंची.' - रहमान (छोटे), मालिक, प्रिंस टेलर्स

घटना स्थल पर नहीं पहुंचे कर्मी
प्रिंस टेलर्स मालिक रहमान ने बताया कि इस घटना की सूचना अंचल अधिकारी शिवहर और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को भी दिया. फिर भी कोई सरकार कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई अगलगी की इस घटना के बाद शहर में दहशत है. बताते चलें कि जिले में हाल के दिनों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना दिन प्रितदिन बढ़ता ही जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.