शिवहर: बिहार के शिवहर में शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार मद्य निषेध उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के श्यामपुर भट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईपुर गांव वार्ड नंबर 10 के समीप नदी पुल के पास छापेमारी कर बाइक से जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पुलिस ने एक बोरे में तीन पेटी 180 एमएल की 144 बोतल फ्रुटी विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
शिवहर में शराब तस्कर गिरफ्तार: उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र बीरा छपरा वार्ड नंबर दो निवासी नंदू साह के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में की गई. तस्कर के विरुद्ध उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान में मद्य निषेध इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार यादव, संजीत कुमार एवं अन्य गृह रक्षक दल मौजूद थे.
"अवैध शराब की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने जाल बिछा कर तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से बाइक और शराब को जब्त कर ली गई है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है."- रणधीर कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक
नहीं रूक रही शराब की तस्करी: बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस और मद्य निषेध विभाग के लाख कोशिश के बाद भी तस्करी रूक नहीं रही है. शिवहर में आये दिन शराब तस्करी में पुलिस गिरफ्तार कर रही है. बता दें कि शराब तस्कर भी नये-नये तरीके से तस्करी कर रहे है. कभी एंबुलेंस तो कभी पिकअप में तहखाने बनाकर शराब की तस्करी कर हैं.
ये भी पढ़ें:
शिवहर में 439 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
शिवहर: शराब मुक्त कराने को लेकर चल रहा विशेष अभियान, पकड़े गए 51 बदमाश