शिवहरः एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में डीएम सज्जन आर की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक हुई. उक्त बैठक में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया.
500 गज की दूरी तक के लिए निर्देश
डीएम ने आगे कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज की दूरी तक 144 लागू रहेगा. परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास की सभी मोबाइल एवं फोटो कॉपी की दुकान बंद रहेगी. परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों की वीडिग्राफी होगी. साथ ही एसडीएम एवं अन्य वरीय अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें- गया: सरकारी स्कूल के बच्चे बनाएंगे रोबोट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रहा प्रशिक्षण
प्रशासन भी रहेगी सक्रिय
मौके पर एसपी डॉ संजय भारती, डीडीसी विशाल राज एवं एसडीएम मो इश्तियाक अली अंसारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.