शिवहर: महात्मा गांधी नगर भवन में शुक्रवार को होली पर्व को लेकर एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए यह पर्व काफी संवेदनशील हो गया है. कुछ असामाजिक तत्व इस दौरान साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर सकते हैं. इस कारण विशेष चौकस रहने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: जमुई रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही कोरोना की जांच, होली के मौके पर घर लौट रहे प्रवासी
होली को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश
एसडीएम ने सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को होलिका दहन स्थल का निरीक्षण करने को कहा है. साथ ही कहा है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि होलिका दहन विवादित स्थल पर नही हो. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने के निर्देश भी एसडीएम ने दिया है. वहीं एसडीपीओ राकेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सूचना संग्रह कराने, गुंडा पंजी में दर्ज असमाजिक तत्वों की दैनिक उपस्थिति एवं आवश्यकता अनुसार धारा 107 के तहत कार्रावाई करने का निर्देश दिया है.
दूसरे राज्यों से आए लोगों की कोविड जांच
एसडीपीओ ने आगे कहा कि होली पर्व के अवसर पर अन्य राज्यों से लोग आ रहे है, जिनकी कोविड-19 जांच विभिन्न स्थानों पर की जा रही है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि वे चौकीदार की मदद से गांवों में बाहर से आने वाले लोगों के संबंध में सूचना संग्रह करेंगे ताकि बाहर से आए लोगों का कोविड जांच कराया जा सके. एसडीएम ने आगे कहा कि पर्व में डीजे बजाने वाले एवं अश्लील गाना बजाने वाले के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कोविड संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किये जाने पर रोक लगा दिया गया है.
इस बैठक में जिलापरिषद अध्यक्ष नीलम देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नन्दन सिंह पिपराही प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी एवं प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी लालदेव राम सहित कई लोग उपस्थित थे.