शिवहरः जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव के अपहृत बच्चे को पुलिस ने बरामद किया. यह बरामदगी गया जिले के शेरघाटी से सोमवार की रात हुई. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुम्मा गांव निवासी रामबाबू साह ने अपने 14 वर्षीय पुत्र हरिओम के अपहृत होने की प्राथमिकी 4 जनवरी को करायी थी.
चल रही थी जांच
प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू की गयी और बच्चे को बरामद किया गया. बरामद होने पर बच्चे ने बताया कि 03 जनवरी को साइकिल से अपने फुआ के घर मोतिहारी जिले के रुपैलिया के लिए निकला था. रास्ता भटक जाने पर मधुबन में रह गया. जब सुबह उठा तो किसी ने साइकिल चोरी कर ली थी.
साइकिल चोरी की डर से नहीं गया था घर
बच्चा पैदल चलकर तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बन रहे पेट्रोल पम्प पर पहुंचा. वहां से साइकिल चोरी के डर से घर नहीं गया. पम्प पर काम कर रहे शेरघाटी के मजदूर के साथ उसके घर आ गया. उसने कहा, मेरा अपहरण नहीं हुआ था. मैं डर से मजदूर के साथ चला गया था. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद बच्चे को पिता के हवाले कर दिया जाएगा.