शिवहर: जिले की पुलिस को हथसार गांव में विधानसभा प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह हत्याकांड में एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अपराधी की मौत हो चुकी है. वहीं, इस मामले में 3 अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पूर्व मुखिया सह विधानसभा प्रत्याशी के रूप में श्रीनारायण सिंह खड़े थे. वो 24 अक्टूबर 2020 को चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
न्यायायिक हिरासत में भेजा गया
इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई थी. इसी दौरान एसआईटी में शामिल पुलिस कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के सवासरसौल गांव में हत्याकांड में शामिल अपराधी छिपे हुए हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस ने राजीव ठाकुर और संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.