ETV Bharat / state

शिवहर: पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक

शिवहर के कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम सज्जन आर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने पैक्स चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए.

शिवहर
शिवहर
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 4:45 PM IST

शिवहर: कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम सज्जन आर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि जिले के डुमरी कटसरी के श्यामपुर, जहांगपुर और पिपराही प्रखंड में परसौनी बैज और धनकौल पंचायत सहित कुल चार पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव 15 फरवरी को होना है. मतदान कार्य सुबह साढ़े 6 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक समय निर्धारित है. मतदान की समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना का कार्य भी सम्पन्न होगा.

ये भी पढ़ें- शिवहर: बिजली के पोल से टकराया कार सवार, वसूला जुर्माना

मतदान के लिए दिए दिशा निर्देश
डीएम ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को मतदान से पहले सभी आवश्यक तैयारी समय पर करने का निर्देश दिया है. पीसीसीपी और पोलिंग पार्टी के निमित्त विस्तृत प्रशिक्षण समय पर अलग-अलग पालियों में देने का निर्देश भी दिया.

'शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित हो'
इसके साथ ही डीएम ने कहा कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया कराने के लिए मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी विशाल राज, एडीएम शंभु शरण, एसडीएम मो.इश्तियाक अली अंसारी और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास सहित कई लोग उपस्थित थे.

शिवहर: कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम सज्जन आर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि जिले के डुमरी कटसरी के श्यामपुर, जहांगपुर और पिपराही प्रखंड में परसौनी बैज और धनकौल पंचायत सहित कुल चार पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव 15 फरवरी को होना है. मतदान कार्य सुबह साढ़े 6 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक समय निर्धारित है. मतदान की समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना का कार्य भी सम्पन्न होगा.

ये भी पढ़ें- शिवहर: बिजली के पोल से टकराया कार सवार, वसूला जुर्माना

मतदान के लिए दिए दिशा निर्देश
डीएम ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को मतदान से पहले सभी आवश्यक तैयारी समय पर करने का निर्देश दिया है. पीसीसीपी और पोलिंग पार्टी के निमित्त विस्तृत प्रशिक्षण समय पर अलग-अलग पालियों में देने का निर्देश भी दिया.

'शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित हो'
इसके साथ ही डीएम ने कहा कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया कराने के लिए मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी विशाल राज, एडीएम शंभु शरण, एसडीएम मो.इश्तियाक अली अंसारी और जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास सहित कई लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Feb 8, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.