शिवहरः संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी कई वर्षो से सरकार से कई सुविधाएं मांग रहे हैं. लंबित मांग राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी पूरी नहीं हुई. जिससे नाराज बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. इस वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई.
14 दिन के लिए आइसोलेट
संविदा कर्मी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि कोविड-19 की भयावहता के बीच कार्य कर रहे सभी एनएचएम कर्मियों के सभी लंबित मांगों की पूर्ति हेतु बार-बार स्मरण पत्र देने के बावजूद कोई सकारात्मक पहल होती नहीं दिख रही है. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर 12 मई से हम लोग खुद 14 दिन के लिए आइसोलेट हो गये हैं. इसकी जानकारी डीएम और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंप कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा
जिलाध्यक्ष ने बताया कि संविदा कर्मी कार्य करने के दौरान धनात्मक रोगियों के संपर्क में आने के कारण खुद को होम आइसोलेट होने की जानकारी जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर तथा सिविल सर्जन डॉ राजदेव प्रसाद सिंह को कल ही पत्र के माध्यम से दिया था. फिर भी कोई जबाव नहीं मिला. कोरोना काल में हुई किसी भी विषम परिस्थितियों की सारी जबावदेही राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की होगी. इसके लिए संविदा कर्मी जिम्मेवार नहीं होंगे.