शिवहर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. वहीं, जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
कार्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति रखी गई. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, जिला प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक राणा रत्नाकर और जिला महामंत्री अनिल कुमार सहित दर्जनों पार्टी अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के मूर्ति पर माल पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर जिलाउपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार और मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संसदीय कामकाज की शुरुआत
अटल बिहारी वाजपेयी ने 1955 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 1957 में जनसंघ ने उन्हें तीन लोकसभा सीटों (लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर) से चुनाव लड़वाया. हालांकि, अटल बिहारी लखनऊ से चुनाव हार गए और मथुरा में उनकी जमानत जब्त हो गई. लेकिन बलरामपुर से चुनाव जीतकर वह दूसरी लोकसभा में पहुंच गए. यहीं से अगले पांच दशकों के उनके संसदीय कामकाज की नींव पड़ी.