शिवहर: कलेक्टरेट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कोषांग ने बनायी सूची
इस अवसर पर 60 वर्ष और उसके आस-पास के वैसे बुजुर्ग व्यक्ति, जिन्हें आंख से कम दिखाई देता है और पैसे के अभाव में चश्मा नहीं खरीद सके थे. उनकी सूची सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बनाया था. सभी चयनित व्यक्ति को चश्मा लेने के लिए कार्यक्रम में बुलाया गया था.
डीएम ने पहनाया चश्मा
डीएम ने सभी चयनित व्यक्तियों को अपने हाथों से चश्मा पहनाया और कहा कि चश्मे से अगर कोई दिक्कत हो रही हो तो बतायें. सभी चयनित व्यक्ति के जांच के आधार पर मुफ्त चश्मा दिया जा रहा है. अगर कोई दिक्कत होगा तो चश्मा बदल कर दिया जायेगा. लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की. मौके पर डीडीसी विशाल राज, वरीय उपसमाहर्ता रितु रानी और बुनियादी केंद्र के प्रबंधक नीतू पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे.