शिवहर: बिहार के शिवहर (Sheohar) जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है. आये दिन अपराधी हत्या, लूट आदि घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. इस क्रम में बुधवार को अपराधियों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार (Criminal Shot Shopkeeper) को सीने में गोली मार दी और फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद शिवहर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Sheohar News: दहेज के लिए गला दबाकर मार डाला, 1 साल के मासूम को भी ले भागा
जानकारी के मुताबिक जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के सुमहुती गांव निवासी अशोक कुमार को अपराधियों ने बुधवार को तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पेट्रोल पंप के सामने गोली मारकर कर घायल कर दिया. घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मौके पर पहुंचे युवक के पिता अपने बेटे को मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज भर्ती कराया है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि अपराधियों ने लूट या जान मारने के नीयत से गोली मारी है.
इसे भी पढ़ें : शिवहरः 8 महीने के भीतर एक ही परिवार के 4 में से 2 भाइयों की हत्या, पढ़ें नवल सिंह हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी
एसडीपीओ संजय पांडे ने बताया कि घायल युवक शिवहर पेट्रौल पम्प के सामने इलेट्रॉनिक दुकान चलता है. प्रतिदिन के तरह आज भी शाम में अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधी ने युवक को सीने में गोली मार दी. शिवहर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.