शिवहर: बिहार के शिवहर में अंबाकला गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. बैंक में तैनात गार्ड को गोली मारकर बदमाशों ने करीब 27 लाख रुपए कैश लूट लिए हैं. बता दें कि लुटेरे बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही बैंक खुला तो लगभग आधा घंटे के अंदर धमक पड़े और हथियार के बल पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते रहे. बैंक के गेट पर तैनात गार्ड को गोली मारकर जख्मी कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- Patna Crime: राजधानी में पिता-पुत्री से लूटपाट, बाइक से गिरने से युवती जख्मी
बैंक के गार्ड को गोली मारकर लूट : गार्ड को गोली लगते ही सभी कर्मचारी सहम गए. भीतर दाखिल होते ही बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर बैंक का चेस्ट खुलवाया. वहां रखे 20 लाख रुपए लूट लिया. जख्मी गार्ड प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ''बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सभी की उम्र कम थी. हथियार के बल पर उन्हें घेर लिया और हमें बैठक गोली मार दी.''
सीसीटीवी तलाश रही पुलिस : बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच अंबाकला गांव स्थित हाईस्कूल परिसर में स्थित है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बैंक का सीसीटीवी और डीबीआर चेक कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए.
शिवहर में बैंक लूट : जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 5 की संख्या में बाइक सवारों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. मौके से कारतूस का दो खोखा, बरामद हुआ है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जिले की सीमाएं सील कर वाहनों की कड़ाई से चेकिंग हो रही है.
''मामले की जांच की जा रही है. बैंक के सीसीटीवी कैमरे को देखा जा रहा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी और वाहन चेकिंग किया जा रहा है. बैंक कर्मियों और घायल गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है. अपराधियों की पहचान करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है जल्द ही. अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी.''- अनंत कुमार राय, एसपी, शिवहर