ETV Bharat / state

Sheohar Bank Loot : शिवहर में बैंक लूटने चले थे बदमाश, सिक्योरिटी गार्ड के हौसले के आगे हुए पस्त - शिवहर में आईडीबीआई बैंक लूट की कोशिश

शिवहर जिले में पिस्टल की नोक पर आईडीबीआई बैंक को लूटने की कोशिश सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी के कारण नाकाम हो गई. बैंक के गार्ड ने एक बदमाश को मार कर नीचे गिरा दिया. ये देख सभी अपराधी डर से वहां से भाग निकले. पढ़ें पूरी खबर

शिवहर में आईडीबीआई बैंक को लूट की कोशिश
शिवहर में आईडीबीआई बैंक को लूट की कोशिश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 2:38 PM IST

शिवहरः बिहार के शिवहर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एनएच 104 के किनारे स्थित आईडीबीआई बैंक को दो बाइकसवारों ने लूटने की कोशिश की, लेकिन बैंक में मौजूद गार्ड के विरोध के कारण बदमाश अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके. वहीं इस दौरान बैंक गार्ड को हल्की चोट लगी है, बाकी सभी कर्मी सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ेंः Sheohar Crime : बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लूट, गार्ड को गोली मारकर लूटे 27 लाख रुपये

शिवहर में आईडीबीआई बैंक लूट की कोशिश : घटना के संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही दो बाइक से आये पांच अपराधियों ने बैंक को लूटने का प्रयास किया. एक अपराधी बैंक के गेट पर और चार अंदर प्रवेश कर गए. एक ने बैंक के गार्ड से राइफल छिनने का प्रयास किया. तभी बैंक गार्ड नवीन कुमार ने अपना बचाव करते हुए अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया दोंनो के बीच हाथ-पाई हुई और एक अपराधी गिर गया. जिसे देखकर बैंक के अंदर घुसे अपराधी बाहर निकले और उसको बचाते हुए सभी अपनी बाइक चालू कर भाग निकले.

पांच की संख्या में थे बदमाशः बैंक के शाख प्रबंधक योगेश कुमार ने बताया कि हम लोग रोज की तरह बैंक में काम कर रहे थे, बैंक में ग्राहक कम थे. चार अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर अंदर घुसे. बाहर एक बदमाश खड़ा था. एक बदमाश कैशियर के पास पहुंच कर कैश लेने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में बैंक के गार्ड ने उसे पकड़ लिया. दोंनो में मारपीट होने लगी और अपराधी गिर गया. जिसे बचाने के लिए बाकी तीनों भी उलझ गए.

न

"अपने साथी को उलझते देख बाहर खड़े अपराधी ने आवाज लगाई और सभी बैंक से बाहर निकल कर भाग गए और बैंक लुटने से बच गया. गार्ड नवीन कुमार को हल्की चोट लगी है. बाकी सभी कर्मी सुरक्षित है. पांच में तीन मास्क और एक कपड़ा से मूंह को ढ़के हुए था. एक का चेहरा खुला था"- योगेश कुमार, शाख प्रबंधक

"बैंक में लगे कैमरे से फुटेज निकला गया है. उसी आधार पर अपराधियों की पहचान की जायेगी. अपराधियों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग और छापामारी की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जायेंगे"- अनिल कुमार, एसडीपीओ

शिवहरः बिहार के शिवहर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एनएच 104 के किनारे स्थित आईडीबीआई बैंक को दो बाइकसवारों ने लूटने की कोशिश की, लेकिन बैंक में मौजूद गार्ड के विरोध के कारण बदमाश अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके. वहीं इस दौरान बैंक गार्ड को हल्की चोट लगी है, बाकी सभी कर्मी सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ेंः Sheohar Crime : बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लूट, गार्ड को गोली मारकर लूटे 27 लाख रुपये

शिवहर में आईडीबीआई बैंक लूट की कोशिश : घटना के संबंध में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही दो बाइक से आये पांच अपराधियों ने बैंक को लूटने का प्रयास किया. एक अपराधी बैंक के गेट पर और चार अंदर प्रवेश कर गए. एक ने बैंक के गार्ड से राइफल छिनने का प्रयास किया. तभी बैंक गार्ड नवीन कुमार ने अपना बचाव करते हुए अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया दोंनो के बीच हाथ-पाई हुई और एक अपराधी गिर गया. जिसे देखकर बैंक के अंदर घुसे अपराधी बाहर निकले और उसको बचाते हुए सभी अपनी बाइक चालू कर भाग निकले.

पांच की संख्या में थे बदमाशः बैंक के शाख प्रबंधक योगेश कुमार ने बताया कि हम लोग रोज की तरह बैंक में काम कर रहे थे, बैंक में ग्राहक कम थे. चार अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर अंदर घुसे. बाहर एक बदमाश खड़ा था. एक बदमाश कैशियर के पास पहुंच कर कैश लेने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में बैंक के गार्ड ने उसे पकड़ लिया. दोंनो में मारपीट होने लगी और अपराधी गिर गया. जिसे बचाने के लिए बाकी तीनों भी उलझ गए.

न

"अपने साथी को उलझते देख बाहर खड़े अपराधी ने आवाज लगाई और सभी बैंक से बाहर निकल कर भाग गए और बैंक लुटने से बच गया. गार्ड नवीन कुमार को हल्की चोट लगी है. बाकी सभी कर्मी सुरक्षित है. पांच में तीन मास्क और एक कपड़ा से मूंह को ढ़के हुए था. एक का चेहरा खुला था"- योगेश कुमार, शाख प्रबंधक

"बैंक में लगे कैमरे से फुटेज निकला गया है. उसी आधार पर अपराधियों की पहचान की जायेगी. अपराधियों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग और छापामारी की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जायेंगे"- अनिल कुमार, एसडीपीओ

Last Updated : Sep 27, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.