शिवहर: बिहार के शिवहर में सड़क (Road Maintenance In Sheohar) नहीं बनने से गुस्साये ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी अजय श्रीवास्तव को बंधक बना लिया. शिवहर-फतेहपुर मुख्य सड़क से बीआरसी जाने वाले रास्ते पर करीब 640 मीटर सड़क नहीं बनने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. इसी आक्रोश में लोगों ने सड़क जामकर बवाल काटा है. मौके पर पहुंचे बीडीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और सीओ को ग्रामीणों से मुक्त कराया है.
ये भी पढ़ेंः देश में सबसे अधिक इस साल बिहार में NH बनाने की तैयारी, 30 हजार लोगों को मिलेगा काम
शिवहर में CO को बनाया बंधक : यह मामला शिवहर जिले का है. जहां आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने बीआरसी से मुख्य मार्ग को नहीं जोड़ने के कारण सड़क जाम कर दिया है, और वहां मामले को शांत कराने पहुंचे सीओ को भी बंधक बना लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि शहर का बीआरसी रोड काफी व्यस्त सड़क है. यहां से कई गांवों में जल्द पहुंचने का सुगम रास्ता है. यहां बरसात के दिनों में सड़क पर से पानी कभी खत्म नहीं होता है. नाले का भी पानी निकलकर सड़क पर बहने लगता है. जबकि पिछले 6 महीने में जिला प्रशासन ने आश्वस्त कराया था कि सड़क निर्माण करा दिया जाएगा. लेकिन अब तक इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है.. इसी कारण हमलोगों को सड़क जाम करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारी लोगों की मांग है कि यहां आकर खुद जिलाधिकारी देखें कि इस सड़क का कितना बेहाल है.
"न्यू एमआर मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत सड़क की मरम्मती करानी है. परंतु यहां बजट के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 2008-09 के तहत संवेदक कालिका शौचन्द को इस सड़क का मेंटेनेंस करना है. लेकिन सड़क पर नाले के पानी आ जाने के कारण कालीकरण नहीं हो सकी है. इसके पहले का 2 किलोमीटर सड़क बनाया जा चुका है. अब इस 640 मीटर सड़क पर 160 एमएम मोटाई वाली सड़क को लेकर पैसा सैंक्शन कराने के लिए पेपर सचिवालय को भेजा गया है. जैसे ही बजट आवंटित होता है वैसे ही पीसीसी ढ़लाई करवाकर सड़क बनाया जाएगा".- रवि रौशन, सहायक अभियंता ,ग्रामीण कार्य विभाग
सड़क नहीं बनने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी : जबकि मोहल्ले वासी नंदन कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, नगर सभापति के भावी उम्मीदवार अमन कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया है कि कुल 2.64 किलोमीटर सड़क के निर्माण को लेकर 7 दिसंबर 2020 को संवेदक अजय कुमार के नाम 80 लाख 43 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति हुई थी. इस काम को समाप्त करने के लिए 6 दिसंबर 2021 को समय भी निर्धारित किया गया लेकिन फिर बोर्ड को हटा दिया गया. अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी.
यह भी पढ़ें- करोड़ों खर्च के बावजूद बिहार में नहीं हुआ स्किल डेवलपमेंट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए भविष्य की रूपरेखा हुई तय