शिवहर: तरियानी प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय एवं कंटेनमेंट जोन का सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह ने निरीक्षण किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि कोविंड- 19 की जांच में विद्यालय के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लिहाजा उक्त विद्यालय को तत्काल प्रभाव से 26 मार्च 2021 तक के लिए बंद कर दिया गया है.
सिविल सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद सिंह ने कंटेनमेंट जोन एवं विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं डीपीएम पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- शिवहर: सांसद ने किया सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा केंद्र का उद्घाटन
महाराष्ट्र, एमपी सहित देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लिहाजा बिहार में इसे लेकर विभागीय अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं. जानकारी के बाद मौके पर अधिकारी जाकर जांच कर रहे हैं और दिशा निर्देश दे रहे हैं.