ETV Bharat / state

बिहार से नेपाल में पशुओं की तस्करी जारी, पुलिस ने 10 तस्कर को किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत बिहार

बिहार से पशुओं की तस्करी (Bihar Crime News) कर नेपाल लेकर जाकर बेचने का खेल जारी है. ताजा मामला शिवहर से आ रहा है. जहां पशुओं की तस्करी मामले में पुलिस ने 10 तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही मवेशी को भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

शिवहर में पुलिस ने 10 तस्कर को किया गिरफ्तार
शिवहर में पुलिस ने 10 तस्कर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:28 PM IST

शिवहरः जिले से अवैध पशुओं को नेपाल ले जाकर बुचरखाने में बेच जाने (Cattle smuggling In Bihar) का सिलसिला जारी है. पुलिस दबिश से कुछ दिन के लिए विराम लगता है लेकिन फिर शुरु हो जाता है. स्थानी तस्कर सीतामढ़ी (smuggling In Sheohar) और नेपाल के तस्कर पशुओं को तस्करी कर भारी मुनाफे कमाते हैं. जिन्हें कुछ लोगों का संरक्षण भी मिलता है. जिस कारण पशुओं का अवैध रूप से परिवहन और व्यापार हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड के जमशेदपुर में विदेशी सांप के साथ महिला गिरफ्तार, करोड़ों में है इनकी कीमत

ताजा मामला पीपराही थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धनकौल चौक पर मवेशी से लदे दो पिकअप भान को जब्त किया है. थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि पिकअप के साथ आठ तस्कर और दो लाइनर को भी बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

आठ पशुओं को बरामद किया गयाः थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पिकअप भान से आठ पशुओं को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मीठु कुमार ग्राम कान्हाली जिला सीतामढ़ी, जफरूल, अलताफ, मो. पप्पू , इस्लाम एवं तस्लीम सहित कुल पांच आरोपी धनकौल गांव के रहने वाले हैं. सभी पूर्व में भी पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. सभी बिहार से नेपाल ले जाकर मवेशी को ऊंची कीमत में बेच देते हैं.

''सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पशु अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पशु तस्करी में लगे अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इस में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.'' -सुरज कुमार, थानाध्यक्ष, पीपराही

शिवहरः जिले से अवैध पशुओं को नेपाल ले जाकर बुचरखाने में बेच जाने (Cattle smuggling In Bihar) का सिलसिला जारी है. पुलिस दबिश से कुछ दिन के लिए विराम लगता है लेकिन फिर शुरु हो जाता है. स्थानी तस्कर सीतामढ़ी (smuggling In Sheohar) और नेपाल के तस्कर पशुओं को तस्करी कर भारी मुनाफे कमाते हैं. जिन्हें कुछ लोगों का संरक्षण भी मिलता है. जिस कारण पशुओं का अवैध रूप से परिवहन और व्यापार हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड के जमशेदपुर में विदेशी सांप के साथ महिला गिरफ्तार, करोड़ों में है इनकी कीमत

ताजा मामला पीपराही थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धनकौल चौक पर मवेशी से लदे दो पिकअप भान को जब्त किया है. थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि पिकअप के साथ आठ तस्कर और दो लाइनर को भी बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

आठ पशुओं को बरामद किया गयाः थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पिकअप भान से आठ पशुओं को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मीठु कुमार ग्राम कान्हाली जिला सीतामढ़ी, जफरूल, अलताफ, मो. पप्पू , इस्लाम एवं तस्लीम सहित कुल पांच आरोपी धनकौल गांव के रहने वाले हैं. सभी पूर्व में भी पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. सभी बिहार से नेपाल ले जाकर मवेशी को ऊंची कीमत में बेच देते हैं.

''सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पशु अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पशु तस्करी में लगे अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इस में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.'' -सुरज कुमार, थानाध्यक्ष, पीपराही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.