शिवहर: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, गुरुवार को शिवहर में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसको लेकर डीएम ने जिलेवासियों से सजग और सतर्क रहने की अपील की. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लोगों से निर्धारित लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने अनावश्यक घर से नहीं निकलने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद जिले के कुछ लोग आए दिन नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.
जिले में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर लगातार पंचायत वार कोरोना टेस्टिंग करवा रहे हैं. इसके साथ ही सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को जिले में टेस्टिंग के दौरान 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों के घरों के आस-पास के क्षेत्र को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया. वहीं, ऐतिहात के तौर पर सुरक्षा बल को भी तैनात कर दिया गया.
डीएम ने की घर में रहने की अपील
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह लगातार जिले वासियों से अपील करते दिख रहे हैं. डीएम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें. अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी शख्स नियमों का उल्लंघन करते पाया जाएगा. तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि जिलेवासी मिलकर अगर सरकार की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन करेंगे तो हम कोरोना पर जीत दर्ज कर सकेंगे.