शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में एक मुखिया प्रत्याशी (Mukhiya Candidate) का दावत खाने के बाद करीब 150 लोग बीमार हो गए. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव (Tajpur Village) का है. यहां फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) की वजह से बुधवार देर रात तक शिवहर सदर अस्पताल में मरीजों को लाने का सिलसिला जारी रहा. बीमार लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल से एम्बुलेंस ताजपुर गांव भेजकर पीड़ित लोगों को अस्पताल लाया गया.
यह भी पढ़ें - बर्थडे पार्टी में शामिल 20 बच्चों समेत चार दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, 2 की हालत गंभीर
बता दें कि बुधवार को भोज खाने के बाद लोगों में पेट-दर्द और उल्टी की शिकायत बढ़ने लगी. जिसके बाद मची अफरातफरी के बीच कुछ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अचानक इतनी तादाद में मरीजों के पहुंचने पर अस्पताल में बेड की कमी हो गई. ऐसे में कई मरीज फर्श पर ही लेटे रहे. लोगों की मानें तो बीमार लोगों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ का आसपास के निजी अस्पतालों में भी इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में एसडीपीओ संजय पांडे ने बताया कि ताजपुर गांव का पूर्व मुखिया अजय सिंह इस बार भी मुखिया प्रत्याशी के रूप में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसी उपलक्ष में उसने अपने घर ताजपुर में मछली भात का भोज किया था. जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग लोग शामिल हुए थे.
एसडीपीओ ने बताया कि भोज खाने के बाद लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी और लोग घबरा कर चीखने और चिल्लाने लगे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद सभी को अस्पताल लाया गया. पीड़ितों में 7 से 15 वर्ष के बच्चों की संख्या आधे से ज्यादा है. सभी का इलाज चल रहा है.
सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि सभी मरीज अभी खतरे से बाहर हैं. उनकी निगरानी की जा रही है. किसी भी खतरे से निपटने के लिए चिकित्सक दल तैयार है. सभी को गहन चिकित्सा में रखा जायेगा. वहीं, एडीएम शम्भू शरण, एसडीएम इस्तेयाक अली अंसारी और नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद अस्पताल में कैंप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका