सारण: सारण (छपरा) जिले के गरखा थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में युवक का इलाज जारी है.
इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट
घायल युवक की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के कसीना हेमंतपुर गांव निवासी अशोक राय के पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गई है. मामले में अभी तक पीड़ित की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक अपने बूथ पर वोट डालने गया हुआ था. उसी दौरान अचानक कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. अचानक हुए हमले में युवक के हाथ की नस कट गई. वहीं घायल सतीश कुमार ने बताया कि वो अपने मतदान केंद्र पर वोट देने गया था, उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. हमले में दाहिने हाथ की नस कट जाने से स्थिति गंभीर हो गई.
इन्हें भी पढ़ें- छपरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौके पर मौत
इन्हें भी पढ़ें- पिंजरे में जलवा बिखेर रही थी डांसर, बाहर युवक लहराता रहा तमंचा