ETV Bharat / state

छपरा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस पर किया पथराव - छपरा में सड़क हादस में मौत

छपरा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया.

chapra
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:08 PM IST

सारण (छपरा): जिले के गरखा थाना क्षेत्र के गरखा मानपुर पथ पर मीठेपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया और इसको लेकर हंगामा किया.

जाम हटाने की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सड़क जाम हटाने का प्रयास करने लगी. लेकिन ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसरों पर भी पथराव किया. ग्रामीण किसी भी कीमत पर सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. इसको लेकर वरीय अधिकारी ने काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि छपरा-गरखा मानपुर सड़क पर अवैध ढंग से बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों का परिचालन पुलिस की मिली-भगत से किया जा रहा है. इसकी वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.

chapra
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी

ट्रकों से अवैध वसूली
बता दें करीब एक पखवाड़े पहले भी यहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को बुरी तरह से कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से इस सड़क पर बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली लगातार की जा रही है. इसकी वजह से ट्रक की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी
बालू की धुलाई करने वाले अधिकांश ट्रक के पास खनन और परिवहन की ओर से निर्धारित कागजात नहीं होते हैं. इसलिए वो इधर से जाते हैं. जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. बता दें यह युवक साइकिल से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

सारण (छपरा): जिले के गरखा थाना क्षेत्र के गरखा मानपुर पथ पर मीठेपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया और इसको लेकर हंगामा किया.

जाम हटाने की कोशिश
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सड़क जाम हटाने का प्रयास करने लगी. लेकिन ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसरों पर भी पथराव किया. ग्रामीण किसी भी कीमत पर सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. इसको लेकर वरीय अधिकारी ने काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि छपरा-गरखा मानपुर सड़क पर अवैध ढंग से बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों का परिचालन पुलिस की मिली-भगत से किया जा रहा है. इसकी वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.

chapra
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी

ट्रकों से अवैध वसूली
बता दें करीब एक पखवाड़े पहले भी यहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को बुरी तरह से कुचल दिया था. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से इस सड़क पर बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली लगातार की जा रही है. इसकी वजह से ट्रक की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी
बालू की धुलाई करने वाले अधिकांश ट्रक के पास खनन और परिवहन की ओर से निर्धारित कागजात नहीं होते हैं. इसलिए वो इधर से जाते हैं. जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. बता दें यह युवक साइकिल से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.