सारण: बिहार के सारण जिले में शादी समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा के दौरान शराब और मांस की मांग को लेकर मारपीट किये जाने का मामला (Fight while watching Orchestra Musharkh ) सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले ग्रामीण ही थे. इसमें बाराती शामिल नहीं था. इस घटना में एक युवक के घायल होने की सूचना है. परिजनों के द्वारा उसे घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः Chapra Crime News: मशरक में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
क्या है मामलाः मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला में गांव में शादी समारोह था. इसमें आर्केस्ट्रा को बुलाया गया था. आर्केस्ट्रा गांव के लोग भी देख रहे थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने शराब और मीट लाने को बोला. इसका विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में दक्षिण टोला गांव निवासी मोहन नट का बेटा अरमान कुमार घायल हो गया. उसके सिर पर चोट लगी है. इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.
भगदड़ मच गयीः घटना के बारे में घायल और उसकी मां ने बताया कि पड़ोस में ही एक शादी हो रही थी. उसी में आर्केस्ट्रा आया था. उसी प्रोगाम के दौरान गांव के ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने शराब और मांस लाने को बोला. इंकार करने पर सभी ने जमकर मारपीट की. इस दौरान भगदड़ मच गयी. आर्केस्ट्रा के कलाकार भी दहशत में दिखे.
"पड़ोसी के यहां शादी थी. उसी में आर्केस्ट्रा लाया गया था. गांव वाले भी आर्केस्ट्रा देखने पहुंचे थे. तभी गांव के ही कुछ लोगों ने शराब और मांस लाने को कहा. मना करने पर मारपीट करने लगे. बेटा घायल हो गया"- घायल युवक की मां