सारण: जिले के मांझी में मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दंगल में बिहार और यूपी के कई पहलवानों ने भाग लिया. बता दें कि इस बार प्रतियोगिता में नए युवा पहलवानों को भी मौका दिया गया. वहीं, दशकों ने इस दंगल का जमकर आंनद लिया.
बता दें कि मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के बीच कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन पारंपरिक रूप से किया जाता है. आसपास के लोगों के अलावा सीमा क्षेत्र पर लगे बलिया उत्तरप्रदेश से लोग भी दंगल में पहलवानों का खेल देखने आते हैं.
दर्शकों ने कुश्ती का उठाय लुप्त
प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता में शामिल पूर्व के पहलवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया गया. कृष्णा सिंह पहलवान, बलिराम पहलवान, विजय पहलवान, भजन पहलवान और प्रेम यादव ने इस दंगल प्रतियोगिता का संचालन किया. लगभग चार घण्टे तक चली दंगल प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों ने कुश्ती का लुत्फ उठाया.
पहलवान ने दी एक-दूसरे को पटखनी
दंगल में भाग लेने आए पहलवान नकुल ने बिट्टू को, गोलू ने उमेश को, अजय ने सुरेंद्र को, अमित ने विक्की को, कबीर ने आदिल को, अनुज ने शैलेश को, अरुण ने मन्नू को, मनोज ने सैद को, रंजन ने शहाबुद्दीन को, छोटक ने शिव लखन को, अंजनी ने राजा बाबू को और गजेंद्र पहलवान ने कन्हैया पहलवान को पटखनी दी.