ETV Bharat / state

छपरा में मकर संक्रांति पर कुश्ती दंगल का आयोजन, दर्शकों ने उठाया लुत्फ

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:29 PM IST

छपरा के मांझी में मकर संक्रांति के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दंगल प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों ने कुश्ती का लुत्फ उठाया. यूपी-बिहार के युवा पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.

saran
saran

सारण: जिले के मांझी में मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दंगल में बिहार और यूपी के कई पहलवानों ने भाग लिया. बता दें कि इस बार प्रतियोगिता में नए युवा पहलवानों को भी मौका दिया गया. वहीं, दशकों ने इस दंगल का जमकर आंनद लिया.

Saran
कुश्ती दंगल का आयोजन

बता दें कि मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के बीच कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन पारंपरिक रूप से किया जाता है. आसपास के लोगों के अलावा सीमा क्षेत्र पर लगे बलिया उत्तरप्रदेश से लोग भी दंगल में पहलवानों का खेल देखने आते हैं.

दर्शकों ने कुश्ती का उठाय लुप्त
प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता में शामिल पूर्व के पहलवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया गया. कृष्णा सिंह पहलवान, बलिराम पहलवान, विजय पहलवान, भजन पहलवान और प्रेम यादव ने इस दंगल प्रतियोगिता का संचालन किया. लगभग चार घण्टे तक चली दंगल प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों ने कुश्ती का लुत्फ उठाया.

मकर संक्रांति पर कुश्ती दंगल का आयोजन

पहलवान ने दी एक-दूसरे को पटखनी
दंगल में भाग लेने आए पहलवान नकुल ने बिट्टू को, गोलू ने उमेश को, अजय ने सुरेंद्र को, अमित ने विक्की को, कबीर ने आदिल को, अनुज ने शैलेश को, अरुण ने मन्नू को, मनोज ने सैद को, रंजन ने शहाबुद्दीन को, छोटक ने शिव लखन को, अंजनी ने राजा बाबू को और गजेंद्र पहलवान ने कन्हैया पहलवान को पटखनी दी.

सारण: जिले के मांझी में मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दंगल में बिहार और यूपी के कई पहलवानों ने भाग लिया. बता दें कि इस बार प्रतियोगिता में नए युवा पहलवानों को भी मौका दिया गया. वहीं, दशकों ने इस दंगल का जमकर आंनद लिया.

Saran
कुश्ती दंगल का आयोजन

बता दें कि मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के बीच कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन पारंपरिक रूप से किया जाता है. आसपास के लोगों के अलावा सीमा क्षेत्र पर लगे बलिया उत्तरप्रदेश से लोग भी दंगल में पहलवानों का खेल देखने आते हैं.

दर्शकों ने कुश्ती का उठाय लुप्त
प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता में शामिल पूर्व के पहलवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया गया. कृष्णा सिंह पहलवान, बलिराम पहलवान, विजय पहलवान, भजन पहलवान और प्रेम यादव ने इस दंगल प्रतियोगिता का संचालन किया. लगभग चार घण्टे तक चली दंगल प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों ने कुश्ती का लुत्फ उठाया.

मकर संक्रांति पर कुश्ती दंगल का आयोजन

पहलवान ने दी एक-दूसरे को पटखनी
दंगल में भाग लेने आए पहलवान नकुल ने बिट्टू को, गोलू ने उमेश को, अजय ने सुरेंद्र को, अमित ने विक्की को, कबीर ने आदिल को, अनुज ने शैलेश को, अरुण ने मन्नू को, मनोज ने सैद को, रंजन ने शहाबुद्दीन को, छोटक ने शिव लखन को, अंजनी ने राजा बाबू को और गजेंद्र पहलवान ने कन्हैया पहलवान को पटखनी दी.

Intro:छपरा : 

जिले के मांझी में मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. दंगल में बिहार तथा यूपी के अनेक पहलवानों ने अपना करतब दिखाया। इस बार नए युवा पहलवानों को भी मौका दिया गया। पहलवानों की कुश्ती तथा मैदान में एक दूसरे से भीरन्त को देख दर्शकों नद खूब तालियां बजाई। मकर संक्रांति पर पतंग बाजी के बीच कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन पाराम्परिक रूप से किया जाता है। आसपास के लोगो के अलावें सीमाक्षेत्र पर लगे बलिया( उत्तरप्रदेश) के लोग भी दंगल में पहलवानों की सहमात की खेल देखने आते हैं। एक दर्जन पहलवानों की पहलवानी बदाबड़ी पर रही। 

Body:दंगल में भाग लेने आये पहलवान नकुल ने बिट्टू को, गोलू ने उमेश को,  अजय ने सुरेंद्र को, अमित ने विक्की को,  कबीर ने आदिल को,  अनुज ने शैलेश को, अरुण ने मन्नू को, मनोज ने सैद को,  रंजन ने शहाबुद्दीन को,  छोटक ने शिव लखन को, अंजनी ने राजा बाबू को तथा गजेंद्र पहलवान ने कन्हैया पहलवान को पटखनी दी। करीब एक दर्जन पहलवानों को कुश्ती बराबरी पर छूटा। 


Conclusion:प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता में शामिल था पूर्व के पहलवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया गया। कृष्णा सिंह पहलवान बलिराम पहलवान विजय पहलवान श्री भजन पहलवान तथा प्रेम यादव ने दंगल का संचालन किया। लगभग चार घण्टे तक चली दंगल प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों ने कुश्ती का लुत्फ उठाया।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.