ETV Bharat / state

सारण: जमीन विवाद में देवर ने कुल्हाड़ी से मारकर की भाभी की हत्या - सदर अस्पताल

घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई जिसमें अशोक नट की पत्नी मुनचुन देवी को विनोद नट और उसके बेटों ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद महिला को तुरंत छपरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

women killed in saran in land dispute
जमीन विवाद में महिला की हत्या.
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 9:26 PM IST

सारण: जिले के डोरीगंज थाना इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक देवर ने अपनी ही भाभी को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया. मामला दो भाईयों के बीच का है. दोनों के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. इसी क्रम में मंगलवार को दोनों के परिवार वालों के बीच मारपीट हुई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना लाल बाजार की है. जानकारी के मुताबिक नट समुदाय के बीच जमीन विवाद काफी पुरानी है. घटना के संबंध में मृतका के बेटे गोविंद नट ने बताया कि उसके पिता अशोक नट और चाचा विनोद नट के बीच पहले से जमीन विवाद चला आ रहा था. अलग मकान होने के बावजूद उसके चाचा विनोद नट उनके घर में रहने की जबरदस्ती करने लगे. विनोद नट अपने बड़े भाई अशोक नट से दबंगई करने लगा और कहने लगा कि 50 हजार रुपया दो वरना गोली मार देंगे.

जमीन विवाद में महिला की हत्या.

इलाज के दौरान महिला की मौत
इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई. अशोक नट की पत्नी मुनचुन देवी को विनोद नट और उसके बेटों ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद महिला को तुरंत छपरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

कार्रवाई में जुटी पुलिस
मृतका के बेटे ने विनोद नट के पुत्र संजय, रंजय, धनंजय और पिंटू पर अपनी मां को मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल, पोस्टमार्टम कराकर महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सारण: जिले के डोरीगंज थाना इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक देवर ने अपनी ही भाभी को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया. मामला दो भाईयों के बीच का है. दोनों के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. इसी क्रम में मंगलवार को दोनों के परिवार वालों के बीच मारपीट हुई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना लाल बाजार की है. जानकारी के मुताबिक नट समुदाय के बीच जमीन विवाद काफी पुरानी है. घटना के संबंध में मृतका के बेटे गोविंद नट ने बताया कि उसके पिता अशोक नट और चाचा विनोद नट के बीच पहले से जमीन विवाद चला आ रहा था. अलग मकान होने के बावजूद उसके चाचा विनोद नट उनके घर में रहने की जबरदस्ती करने लगे. विनोद नट अपने बड़े भाई अशोक नट से दबंगई करने लगा और कहने लगा कि 50 हजार रुपया दो वरना गोली मार देंगे.

जमीन विवाद में महिला की हत्या.

इलाज के दौरान महिला की मौत
इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई. अशोक नट की पत्नी मुनचुन देवी को विनोद नट और उसके बेटों ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद महिला को तुरंत छपरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

कार्रवाई में जुटी पुलिस
मृतका के बेटे ने विनोद नट के पुत्र संजय, रंजय, धनंजय और पिंटू पर अपनी मां को मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल, पोस्टमार्टम कराकर महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Intro:SLUG:-WOMAN DIES IN GROUND DISPUTE
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR


Anchor:-ज़मीनी विवाद को लेकर देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया हैं, डोरीगंज थाना क्षेत्र के लाल बाजार निवासी नट समुदाय के बीच पुरानी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला को मारकर बुरी तरह से जख़्मी कर दिया गया जबकी परिजनों ने घायलावस्था में छपरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज कराने के दौरान ही महिला की मौत हो गई.



Body:घटना के संबंध में बताया जाता है कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के लाल बाजार चौक के समीप अशोक नट और विनोद नट दो सगे भाइयों के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा था. लेकिन छोटे भाई विनोद नट घर में रहने के लिए जबर्दस्ती करने लगा जबकि विनोद नट का मकान अलग है उसके बावजूद अशोक नट से दबंगई करने लगा और कहने लगा कि 50 हज़ार रुपया दो वरना गोली मार देंगे.

Byte:-गोविंद नट मृतक का पुत्र


Conclusion:मारपीट के बीच ही अशोक नट की पत्नी वहां पहुंची जिसे विनोद नट के पुत्र संजय, रंजय, धनन्जय और पिंटू ने हमला बोल दिया और कुल्हाड़ी से अशोक नट की पत्नी मुनचुन देवी बुरी तरह घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज दौरान ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.