छपरा: भीषण गर्मी के बाद अब बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़क और खेत में पूरी तरह से जलजमाव हो गया है. वहीं, लगातार चार दिनों से बारिश होने के कारण पक्के मकानों से पानी का टपकना भी शुरू हो गया है. फिर कच्चे मकानों की बात करना बेमानी ही होगी.
वृद्ध महिला की मौत
नगर निगम छपरा के वार्ड संख्या-21 के दहियावां मोहल्ला स्थित मुबारक लेन निवासी महमद इस्माइल की 80 वर्षीय पत्नी बैतुलन खातून अपने दो मासूम पोता के साथ घर में सोई हुई थी. अचानक मिट्टी की दीवार गिर जाने से वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि दोनों मासूमों की जान किसी तरह बचा ली गई. वृद्ध महिला का शरीर पूरी तरह से मिट्टी से ढंक गया था और दोनों बच्चों के शरीर पर ईंट गिरा हुआ था. घटना देर रात के लगभग 2 बजे की बताई जा रही हैं.
अंत्येष्टि योजना की दी गई राशि
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह मलवे से मृत महिला का शव निकाला गया. गरीबी के कारण 11 बजे तक शव को दफनाने के लिए ले नहीं जाया गया था. स्थानीय नगर निगम के वार्ड सदस्य मौके पर पहुंचे और तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाली राशि दी. साथ ही स्थानीय नगर थाने की पुलिस व अंचल पदाधिकारी को भी सूचना दी गई.
आश्रित को राशि दी जाएगी
सदर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचल निरीक्षक राम बच्चन सिंह व नगर थाने की पुलिस आकर जांच करने में लग गई है. वहीं, अंचल निरीक्षक ने कहा कि हम रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं और रिपोर्ट तैयार होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. प्राकृतिक आपदा के कारण हुई मौत के मामले में चार लाख रुपये मुआवजे की राशि मिलती है. जिसे हम लोग रिपोर्ट तैयार करने के बाद जिलाधिकारी महोदय को सौप देंगे, उसके बाद प्रक्रिया के तहत उनके आश्रित को राशि दी जाएगी.